Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2023 01:25 PM
एक्ट्रेस सारा अली खान अपने काम के साथ-साथ फैमिली की खुशियों का भी खूब ध्यान रखती हैं। वह अक्सर अपने बिजी शेड्यूल के बीच अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं। वहीं, बीते दिन एक्ट्रेस ने अपने मम्मी-पापा संग क्रिसमस सेलिब्रेट करती नजर आई,...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सारा अली खान अपने काम के साथ-साथ फैमिली की खुशियों का भी खूब ध्यान रखती हैं। वह अक्सर अपने बिजी शेड्यूल के बीच अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं। वहीं, बीते दिन एक्ट्रेस ने अपने मम्मी-पापा संग क्रिसमस सेलिब्रेट करती नजर आई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। फैंस सारा की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
सारा अली खान ने इस बार क्रिसमस का त्योहार मायानगरी से दूर लंदन में सेलिब्रेट किया। वह अपनी मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के साथ खूब मस्ती करती दिखीं। हालांकि, इस दौरान उनके भाई कहीं नजर नहीं आए और वह उन्हें याद करती दिखीं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सारा अपने मम्मी-पापा संग क्रिसमस का त्योहार मनाते हुए पोज दे रही हैं। इस दौरान वह काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा- अपने बेबी ब्रदर को याद किया। इस मेरी क्रिसमस के लिए धन्यवाद सांता।
अपने भाई इब्राहिम अली खान को याद करते हुए सारा ने आगे लिखा- काश तुम यहां होते। पेकन पाई खाने, जश्न मनाने, क्रिसमस की खुशियां और फिर ओजी दो के साथ व्यक्तिगत रूप से ब्लैक कॉड खाने के लिए, जो हमें बेहद प्यारे हैं, लेकिन अभी में ये तस्वीरें शेयर कर रही हूं।
फैंस सारा के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार 'जरा हटके जरा बचके में' देखा गया था। अब वह जल्द ही 'ऐ वतन मेरे वतन में' नजर आएंगी।