Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 16 Feb, 2023 04:44 PM
रोमांटिक ट्रैक हों, डांस गाने हों या भक्ति गीत हों, जुबिन नौटियाल ने हमेशा अपनी सुरीली आवाज से हमें इंप्रेस किया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रोमांटिक ट्रैक हों, डांस गाने हों या भक्ति गीत हों, जुबिन नौटियाल ने हमेशा अपनी सुरीली आवाज से हमें इंप्रेस किया है। महाशिवरात्रि के अवसर पर, जुबिन टी-सीरीज़ के साथ मिलकर भक्ति गीत 'मेरे भोले नाथ' लेकर आये है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में एक अंडर प्रिविलेज लडके की इमोशनल राइड को दर्शाता है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित, इस ट्रैक को विशाल बाग ने लिखा है और इसका संगीत पायल देव ने दिया है।
जुबिन नौटियाल कहते हैं, ''चूंकि महाशिवरात्रि आने वाली है, इसलिए मुझे भगवान शिव को समर्पित इस गीत को रिलीज करते हुए बहुत खुशी हो रही है।"
पायल देव कहती हैं , "चूंकि यह गीत भगवान शिव के लिए है, इसलिए जब आप इसे सुनते हैं तो यह बहुत सुखद महसूस होता है। मैं विशेष रूप से महा शिवरात्रि के लिए इस गीत पर काम करके बहुत खुश हूं।"