Edited By Smita Sharma, Updated: 13 May, 2024 01:47 PM
बंगाली एक्ट्रेस और 'TMC' सांसद नुसरत जहां इस समय सपनों के राजकुमार यश दासगुप्ता के साथ एक खुशहाल जीवन जी रही हैं। नुसरत ने 21 अगस्त 2021 को एक बच्चे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने यीशान जे दासगुप्ता रखा है। बेटे के जन्म से लेकर अभी तक दोनों...
मुंबई: बंगाली एक्ट्रेस और 'TMC' सांसद नुसरत जहां इस समय सपनों के राजकुमार यश दासगुप्ता के साथ एक खुशहाल जीवन जी रही हैं। नुसरत ने 21 अगस्त 2021 को एक बच्चे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने यीशान जे दासगुप्ता रखा है।
बेटे के जन्म से लेकर अभी तक दोनों ने अपने बच्चे के लिए नो-पिक्चर पॉलिसी का विकल्प चुना था। लेकिन अब प्यारी मां ने लगभग 2 साल बाद अपने लाडले के चेहरे का दीदार फैंस को करवाया।
दरअसल,12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। इस खास दिन पर हर किसी ने अपनी मां के साथ समय बिताया और उन्हें स्पेशल फील करवाया। बी-टाउन स्टार्स ने भी मदर्स डे पर मां संग बिताई हसीन यादों को शेयर किया।
ऐसे में नुसरत ने भी ने इसी खास मौके उन्होंने लाडले की झलक दिखा दी जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। तस्वीरों में वह अपने बेटे को गले लगाते हुए नजर आ रही थीं, जिनमें वे खुशी-खुशी कैमरे के लिए पोज दे रहे थे। एक्ट्रेस पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ मैचिंग कलर के स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दूसरी ओर बच्चे ने बैटमैन-प्रिंटेड टी-शर्ट पहनी हुई थी।
नुसरत की तस्वीरों में 'मदर्स-डे' मनाने के लिए विशेष रूप से खरीदा गया एक प्यारा पिंक कलर का केक भी शामिल है।
जैसे ही नुसरत ने तस्वीरें पोस्ट कीं यूजर्स को उनके बच्चे का लुक काफी पसंद आया। इसके अलावा उनके कुछ फैंस ने यह बताना शुरू कर दिया कि यीशान पूरी तरह से अपने पिता यश जैसा दिखता है।
बता दें कि यश दासगुप्ता के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने से पहले नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी। हालांकि, नुसरत और निखिल के कथित तलाक की खबरें तब आईं जब उनके यश के बच्चे के साथ गर्भवती होने की अफवाह थी।