फिल्म 'फाइटर' से पैटी के रूप में ऋतिक रोशन के दमदार फर्स्ट लुक से उठा पर्दा, देखिए झलक!

Edited By Varsha Yadav, Updated: 04 Dec, 2023 05:54 PM

hrithik roshan s powerful first look as patty from the film  fighter  unveiled

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' को लेकर उत्साह तेज है। अब फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन का बहुप्रतीक्षित लुक सामने आ गया है, जिससे फैन्स काफी इंप्रेस्ड हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' को लेकर उत्साह तेज है। अब फिल्म 'फाइटर' से ऋतिक रोशन का बहुप्रतीक्षित लुक सामने आ गया है, जिससे फैन्स काफी इंप्रेस्ड हैं। स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, जिन्हें उनके कॉल साइन 'पैटी' के नाम से जाना जाता है, की भूमिका निभाते हुए, ऋतिक पूरी तरह से एयर ड्रैगन्स यूनिट के एक स्क्वाड्रन पायलट के रूप में कदम रखते हैं, जो एक हाई ऑक्टेन एड्रेनालाईन-पैक्ड सफर का वादा करता है।

 

हाल में ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर इसका फर्स्ट लुक शेयर किया हैं। इसके साथ पैटी उर्फ स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा -

 

"स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया
कॉल साइन: पैटी
डेजिग्नेशन: स्क्वाड्रन पायलट
यूनिट: एयर ड्रेगन्स

फाइटर फॉरएवर 

फाइटर में ऋतिक रोशन के पैटी के भारत के बेस्ट फाइटर पायलट बनने के सफर को दर्शाया गया है।

ये बिल्कुल ही एक दम धमाकेदार सिनेमाई सफर की शुरुआत है, क्योंकि 'फाइटर' की तैयारी है सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन को नई पहचान देने का, जो देशभक्ति की भावना के साथ बिल्कुल बेहतरीन तरह मिला हुआ है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की पहली बार की ऑन-स्क्रीन जोड़ी दिखेगी, यह चीज फिल्म से जुडी उम्मीदों को और भी बढ़ा रही है, उनकी केमिस्ट्री और उनके व्यक्तिगत दमदार  हैं, ऐसे में दोनों का दिल को जीत लेने वाला प्रदर्शन हमें देखने मिलने वाला है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में, और वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के साथ सहयोग में बनी यह फिल्म, अपने शानदार कलाकार और मनोरंजक कहानी के साथ सीमाओं को पार करेगी।

 

फिल्म की रिलीज की तारीख भारत के 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2024 तय की गई है। भारत की पहली हवाई एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म के साथ दर्शक एक ऊंची उड़ान वाले साहसिक फिल्म के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं, जो उम्मीदों से कहीं ज्यादा ऊंची उड़ान भरने का वादा करती है। 'फाइटर' के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाइए, जहां आसमान सिनेमाई प्रतिभा का नजारा देखेगा!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!