Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 30 Jun, 2023 04:36 PM
अमीषा पटेल ने इंस्टेग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है
मुंबई। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखी जा सकती है। फिल्म के गानो के रिमेक और हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने फैंस को एक बार फिर सकीना और तारा सिंह की याद दिला दी है। ऐसे में फिल्म की मेन लीड एक्ट्रेस ने फिल्म की कहानी को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है, जो की अब अमीषा को भारी पड़ने वाला है।
दरअसल टीजर में एक सीन दिखाया गया था जिसमें तारा सिंह एक कब्र के सामने बैठकर रो रहें होते हैं। टीजर देखने के बाद फैंस को लग रहा था कि फिल्म में सकीना मर जाएंगी। अब इस पर सकीना का किरदार निभाने वाली अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसे देखने के बाद हर कोई अमीषा को सस्पेंस खत्म करने पर कोस रहा है।
अमीषा पटेल ने इंस्टेग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने टीजर के कब्र वाले सीन की फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा की, ‘मेरे सभी प्यारे फैंस! आप में से बहुत से लोग गदर 2 के इस शॉट को लेकर चिंतित हैं और सोचते हैं कि सकीना ही मर गई है!!! खैर ऐसा नहीं है!! यह कौन है मैं नहीं कह सकती लेकिन यह सकीना नहीं है! तो कृपया चिंता न करें!!’
अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर लिख रहें हैं, ‘तुम्हारे में दिमाग ही नहीं, ये सस्पेंस के कारण ही फिल्म चलती है, तुमने पूरा सस्पेंस ही खत्म कर दिया, दिमाग से पैदल’, ‘पागल है क्या? ऐसे कौन खुलासा करता है।’