Edited By Updated: 07 Jun, 2016 02:50 PM

फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रिब्यूनल ने फिल्म मेकर्स से मांग की है कि फिल्म के नाम ‘उड़ता पंजाब’ में से ‘पंजाब’ शब्द को निकाल दिया जाए।
नई दिल्ली: फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रिब्यूनल ने फिल्म मेकर्स से मांग की है कि फिल्म के नाम ‘उड़ता पंजाब’ में से ‘पंजाब’ शब्द को निकाल दिया जाए। सोमवार रात फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण ( Censor Board of Film Certification) ने उड़ता पंजाब फिल्म के शीर्षक से पंजाब हटाने के आदेश दे दिए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह राज्य की छवि धूमिल करने सूचना दी थी।
जहां सेंसर बोर्ड के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ रहा है वहीं इस पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किए हैं। ‘उड़ता पंजाब’ के सपोर्ट में केजरीवाल के किए गए ट्वीट पर फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप भड़क गए। अनुराग ने ट्वीट करके कांग्रेस और AAP सहित सभी पार्टियों से इस मामले में राजनीति नहीं करने की अपील की है। अनुराग ने कहा है कि राजनीतिक पार्टियां उनकी इस लड़ाई से दूर रहें।
बता दें कि केजरीवाल ने मंगलवार सुबह अनुराग के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा की मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। इसके बाद केजरीवाल सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोगों ने उनसे पूछा कि बिना फिल्म देखे आपको कैसे पता चला कि ये अच्छी है। केजरीवाल के इस ट्वीट को 938 से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है और इससे भी ज्यादा इसे लाइक्स मिले हैं।
अनुराग ने करीब 4-5 ट्वीट करके कहा कि मेरी लड़ाई सेंसर बोर्ड में बैठे एक तानाशाह आदमी से है। ये मेरा नॉर्थ कोरिया है।' बाकी लोग अपनी-अपनी लड़ाई लड़ें मैं अपनी लड़ाई लड़ लूंगा। केजरीवाल और दूसरी पार्टियों के नेता इससे दूर रहें।