Edited By Updated: 08 Jun, 2016 11:32 AM

फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है।
नई दिल्ली: फिल्म 'उड़ता पंजाब' पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस और केजरीवाल इस फिल्म के समर्थन में उतर आए हैं वहीं फिल्म के प्रोडयूसर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर राजनेताओं और राजनीतिक पार्टियों को इससे दूर रहने को कहा है। इस विवाद में अब मोदी सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी कूद पड़े हैं। अनुराग कश्यप के एक कमेंट पर मोदी सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि आपको लगता है आप नॉर्थ कोरिया में हैं? यहां वोट ले लेते हैं, डेमोक्रेसी है।"
बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट की रिवाइजिंग कमेटी ने इस मूवी से 89 सीन हटाने को कहा है। फिल्म 17 जून को रिलीज होनी है लेकिन अब चर्चा शुरू हो गई है कि फिल्म अब 5 जुलाई को रिलीज होगी। वहीं माना जा रहा है कि फिल्म पर इसलिए राजनीति हो रही है क्योंकि इसे 2017 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। इस फिल्म का असर चुनावों पर पड़ सकता है।
दरअसल इस फिल्म में एक सीन है जिसमें एक लोकल नेता चुनाव जीतने के लिए अपने मैनिफेस्टो के साथ ड्रग्स के पैकेट बांटता है। फिल्म में ये भी बताया गया है कि ड्राग्स कैसे तैयार की जाती है और किस तरह से फैक्टरी ऑपरेट होती है। बता दें कि पंजाब में आगामी इलेक्शन को देखते हुए मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से लेकर राहुल गांधी तक ने इस फिल्म पर बयान दिए। इस पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कहा कि मेरी लड़ाई सेंसर बोर्ड में बैठे एक तानाशाह आदमी से है। ये मेरा नॉर्थ कोरिया है।' दरअसल सेंसर बोर्ड इस फिल्म से 'पंजाब' शब्द हटाना चाहता है। इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी के बाद #UdtaPolitics ट्रेन्ड करने लगा है।