ड्रग रैकेट के खुलासा: पति के समर्थन में उतरी अभिनेत्री ममता, बोली-प्लीज उन्हें अकेला रहने दो

Edited By Updated: 29 Apr, 2016 09:57 AM

actress mamta kulkarni

महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का खुलासा किया है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रैस ममता कुलकर्णी और उनके पति विक्की गोस्वामी का नाम सामने आया है।

मुंबई: महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का खुलासा किया है। इसमें बॉलीवुड एक्ट्रैस ममता कुलकर्णी और उनके पति विक्की गोस्वामी का नाम सामने आया है। पुलिस का दावा है कि पिछले दिनों पकड़े गए ड्रग रैकेट में गोस्वामी मास्टरमाइंड है और आजकल वह इंटरपोल से बचने के लिए केन्या में रहता है। ममता भी इसमें हेल्प करती हैं और पहले भी स्मगलिंग के आरोप में अरेस्ट हो चुकी हैं।

वहीं इस मामले में ममता कुलकर्णी ने केन्या से सीधे यहां एक हिंदी टीवी चैलन से खास बातचीत में कहा कि उनके पति विक्की को परिवारिक विवाद में गिरफ्तार किया गया था, और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। ममता ने कहा कि उनके पति ड्रग्स के आरोप में जेल नहीं गए थे। विक्की दो भाइयों के चक्कर में अंदर गए। उनके बीच में जमीन को लेकर विवाद था, विक्की घर में मौजूद था, इसलिए उसे पकड़ा गया।

ममता ने कहा कि उनके पति का नाम जानबूझ कर इस मामले में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह खुद आध्यात्मिक पथ पर हैं और नशे आदि से नफरत करती हैं। ममता ने कहा कि मैं सिर्फ एक बात कहना चाहती हूं, विक्की को अकेला रहने दें, मैं नहीं जानती कि विक्की मुझसे मिलने से पहले क्या करता था, लेकिन अब वो इन सब में नहीं है. ये एकदम साफ है. हम कई सारी चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं. शुगर, आटा और मक्के के आटा का आयात-निर्यात। उसने अफ्रीका के कई हिस्सों में इन चीजों को भेजा है।

बता दें कि विक्की गोस्वामी का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन काफी पुराना माना जाता है। इसकी आड़ में वह भारत, अरब और अफ्रीकी देशों में ड्रग रैकेट चलाता है। ममता कुलकर्णी और विक्की के रिश्ते करीबी थे। माना जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री में विक्की के रसूख से ममता को कई फिल्में मिलीं। 1997 में विक्की दुबई में अरेस्ट हुआ और उसे उम्रकैद की सजा हुई। उसके पास 60 लाख डॉलर कीमत की 11.5 टन मैंड्रेक्स ड्रग मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ममता शादी के लिए विक्की के जेल से बाहर आने का इंतजार कर रही थी और शादी के लिए इस्लाम कबूल कर लिया। उसके ऐसा करने से विक्की की सजा कम हुई और वह 2012 में जेल से छूट गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!