Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Apr, 2025 09:58 PM

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को OBC चेयरमैन के पद से हटा दिया है। इनकी जगह अब डॉ. अनिल जयहिंद को ये जिम्मेदारी दी गई है। कैप्टन अजय यादव ने इसके लिए सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है।
डेस्क टीम : कांग्रेस ने पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव को OBC चेयरमैन के पद से हटा दिया है। इनकी जगह अब डॉ. अनिल जयहिंद को ये जिम्मेदारी दी गई है। कैप्टन अजय यादव ने इसके लिए सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। वहीं उन्होनें नए अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि अजय यादव बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के समधी भी हैं।
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में यादव ने कहा कि मैनें पूरे समर्पण से काम किया लेकिन कुछ नेताओं ने मुझे अक्षम दिखाने का प्रयास किया। मेरे खिलाफ साजिश हुई है। इन्हें मैं जल्द प्रैस कॉन्फैंस में बेनकाब करूंगा। पोस्ट करने काे बाद उन्होनें कुछ देर बाद ही इसे डिलीट कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)