ये रिश्ता क्या कहलता है एक्‍टर आशीष कपूर रेप केस में ग‍िरफ्तार, हाउस पार्टी में जबरन संबंध बनाने का आरोप

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Sep, 2025 08:43 AM

yeh rishta kya kehlata hai fame ashish kapoor arrested on rape charges in pune

टीवी एक्टर आशीष कपूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि  आशीष कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया है. उन पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता का कहना है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में आयोजित एक हाउस पार्टी के दौरान कपूर ने...

मुंबई:टीवी एक्टर आशीष कपूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि  आशीष कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया है. उन पर एक महिला ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़िता का कहना है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में आयोजित एक हाउस पार्टी के दौरान कपूर ने उसके साथ जबरदस्ती की। यह मामला सामने आने के बाद टीवी इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। पुलिस फिलहाल पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

PunjabKesari

 

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और ‘सात फेरे’ फेम एक्‍टर आशीष कपूर की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर हुई थी। बातचीत के बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और फिर मुलाकात का सिलसिला शुरू हुआ। अगस्त 2025 के दूसरे हफ्ते में दिल्ली के एक घर में पार्टी रखी गई। इस पार्टी में आशीष कपूर अपने दोस्तों के साथ मौजूद थे। 

PunjabKesari

एफआईआर में दर्ज बयान के अनुसार, पार्टी के दौरान पीड़िता वॉशरूम गई, जहां आशीष कपूर पहले से मौजूद थे। पीड़िता का आरोप है कि वहीं पर कपूर ने उसके साथ जबरदस्ती की। उसने दावा किया कि घटना के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई लेकिन अब तक पुलिस को ऐसा कोई वीडियो सबूत नहीं मिला है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह वॉशरूम से बाहर निकली, तो आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने उसकी पिटाई की। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पार्टी के बाद तनाव की स्थिति बनी और उसी वक्त आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने ही PCR कॉल करके पुलिस को बुलाया।

PunjabKesari

शुरुआत में दर्ज एफआईआर में आशीष कपूर, उनके एक दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अन्य अज्ञात लोगों के नाम शामिल थे।लेकिन बाद में पीड़िता ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि सिर्फ आशीष कपूर ने ही उसके साथ रेप किया। अब जांच का फोकस अब पूरी तरह आशीष कपूर पर आ गया है।

PunjabKesari

 पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए आशीष कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें दिल्ली लाकर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि मेडिकल और इलेक्ट्रॉनिक सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के बयान कोर्ट में धारा 164 CrPC के तहत दर्ज कराए जाएंगे।पार्टी में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ होगी। कथित वीडियोग्राफी की जांच के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए जा सकते हैं। 


आशीष कपूर टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं और उनकी पहचान छोटे पर्दे के बड़े एक्टर्स के रूप में है। इस गिरफ्तारी के बाद मनोरंजन जगत में हलचल मच गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!