Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 04:14 PM

दिल्ली मेट्रो इन दिनों रील्स बनाने का एक प्लेटफॉर्म बन गई है। वहीं अब वायरल होने के लिए लोग मेट्रो के अंदर नए-नए कारनामे कर रील बनाने में जुटा है। पहले तो कभी कभार मेट्रो से लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल हो जाते थे लेकिन अब तो हर रोज़ लड़ाई-झगड़े,...
मुंबई: दिल्ली मेट्रो इन दिनों रील्स बनाने का एक प्लेटफॉर्म बन गई है। वहीं अब वायरल होने के लिए लोग मेट्रो के अंदर नए-नए कारनामे कर रील बनाने में जुटा है। पहले तो कभी कभार मेट्रो से लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल हो जाते थे लेकिन अब तो हर रोज़ लड़ाई-झगड़े, डांस, मारपीट और गाने-बजाने तक के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने कुछ अनोखा या अजीब तो नहीं किया फिर भी उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक महिला लंहगा पहने हुए है और मेट्रो के फ्लोर पर अपना मोबाइल रखते हुए दिख रही है। मोबाइल का एंगल सही करके रखती है और फिर खड़े होते ही पलटकर दौड़ने लगती है। भागते-भागते महिला मेट्रो कोच में काफी दूर तक चली जाती है। मेट्रो में बैठे सभी यात्री हैरान होकर उसे देखते रह जाते हैं।