भिखारी की औलाद, सस्ते में चाहिए तो पैदल जा...नहीं मिला एक्स्ट्रा किराया तो रैपिडो ड्राइवर ने लड़की को दी धमकी, वायरल हुई चैट

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Dec, 2024 06:13 PM

woman faces abuse and threats from rapido driver over fare dispute

बाइक और टैक्सी की सेवा देने वाली कंपनी रैपिडो इस समय काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर रैपिडो कंपनी से उनके ड्राइवर को ड्रेस कोड देने की मांग की थी। महिला ने कहा था कि बाइक पर पिक-अप और ड्रॉप करने वाले ड्राइवर बिना ड्रेस कोड...

मुंबई: बाइक और टैक्सी की सेवा देने वाली कंपनी रैपिडो इस समय काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर रैपिडो कंपनी से उनके ड्राइवर को ड्रेस कोड देने की मांग की थी। महिला ने कहा था कि बाइक पर पिक-अप और ड्रॉप करने वाले ड्राइवर बिना ड्रेस कोड के आते हैं जिससे पड़ोस के लोगों का लगता है कि महिला का अलग-अलग लोगों से चक्कर है। वहीं अब एक और महिला ने रैपिडो की शिकायत की है। इस महिला ने एक्स्ट्रा किराया मांगने पर सवाल किया तो रैपिडो ड्राइवर ने महिला के साथ गाली-गलौज कर डाली। महिला ने ड्राइवर संग अपनी चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर कंपनी को घेरा है।

PunjabKesari
 महिला ने रैपिडो में एक इकोनॉमी बुकिंग की थी, जोकि काफी अफोर्डेबल है लेकिन कंपनी ने महिला के लिए एक प्रीमियम कार बुक कर दी जिसका किराया काफी ज्यादा होता है। महिला को यह स्पष्ट हो गया कि ड्राइवर ने कुछ गड़बड़ी की है। जब ड्राइवर ने महिला से किराया मांगा तो वह किराए की रकम देख चौंक उठी और उसके किराया देने से इंकार करने के बाद ड्राइवर ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया। महिला का स्क्रीनशॉट देखें तो उसमें लिखा है- 'कैंसल कर दो वरना..... भिखारी की औलाद, सस्ते में चाहिए तो पैदल जा। '

PunjabKesari

अब महिला का यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 

वहीं महिला के एक्स पोस्ट को रि-पोस्ट कर रैपिडो केयर्स ने उनसे माफी मांगी है। रैपिडो केयर्स ने लिखा- 'हाय, हम ड्राइवर के इस दुर्व्यवहार और असुविधा के लिए खेद प्रकट कर माफी मांगते है। इस तरह की हकरतें हमारी कंपनी में कतई बर्दाश्त नहीं होंगी, हम अपने सभी प्रिय कस्टमर को विश्वास दिलाते हैं कि इस तरह की हरकत अब दोबारा नहीं होगी।'

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!