Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Apr, 2025 04:09 PM

जब से इंटरनेट आया है तब से ही सोशल मीडिया मनोरंजन का चौथा पर्दा बन गया। एक बार को एंटरटेनमेंट के तीनों पर्दे (फिल्म, टीवी और ओटीटी) पर एंटरटेनमेंट की कमी हो जाएगी लेकिन सोशल मीडिया पर नहीं होगी। इंस्टा रील की दुनिया में एक से एक एंटरटेनिंग कंटेंट...
मुंबई: जब से इंटरनेट आया है तब से ही सोशल मीडिया मनोरंजन का चौथा पर्दा बन गया। एक बार को एंटरटेनमेंट के तीनों पर्दे (फिल्म, टीवी और ओटीटी) पर एंटरटेनमेंट की कमी हो जाएगी लेकिन सोशल मीडिया पर नहीं होगी। इंस्टा रील की दुनिया में एक से एक एंटरटेनिंग कंटेंट देखने को मिल रहे हैंकोई अपने कंटेंट से हंसा रहा है तो कोई रुला रहा है। बहुत से ऐसे भी हैंजो शिक्षा, स्वास्थ्य व देश और दुनिया से जुड़ी अहम जानकारी दे रहे हैं,लेकिन इंस्टारील की दुनिया में एक और कंटेंट हैं जो लोगों को खूब लोटपोट करता है इसमें वो है टपटे सवालों के चटपटे जवाबों को पढ़ लोग खूब ठहाके लगाते हैं।
अब इस रील को ही देखिए, जिसमें विज्ञान से जुड़े एक सवाल का इतना अटपटा जवाब लिखा है, जिसने पढ़ने के बाद आपकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। रील में देखेंगे कि 5 मार्क्स के इस सवाल में पूछा है कि कार्बन-डाइऑक्साइड क्या है? तो इसके जवाब में लिखा- 'वेन ए पर्सन बोर्न इन कार एंड डाई आउटसाइड, दैट इज कॉल्ड कार्बन-डाइऑक्साइड।'कार्बन-डाइऑक्साइड का यह मतलब भी होगा यकीनन किसी ने भी नहीं सोचा होगा।