Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2025 05:32 PM

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से चर्चा में रहने वाली सीमा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। वहीं, इसी बीच सीमा ने अपने उनके पति सचिन मीणा संग...
मुंबई. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से चर्चा में रहने वाली सीमा इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। वहीं, इसी बीच सीमा ने अपने उनके पति सचिन मीणा संग नए घर में गृह प्रवेश किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नए घर में दुल्हन की तरह सजी सीमा
सीमा हैदर और सचिन मीणा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने गृह प्रवेश के कई वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियोज में सीमा दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल रंग का भारी लहंगा पहना है और सिर पर कलश रख नए घर में प्रवेश करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा एक हाथ से कलश संभाले आगे बढ़ती हैं, जबकि दूसरे हाथ से हल्के-फुल्के डांस स्टेप्स करती नजर आती हैं। वहीं सचिन मीणा भी पूरे पारंपरिक अंदाज में उनके साथ चलते दिख रहे हैं। दोनों के आसपास परिवार और करीबी लोग ढोल की थााप पर जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
नए घर में प्रवेश के ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गए। जहां एक तरफ कई लोग सीमा और सचिन को बधाइयां दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने सीमा के बच्चों को लेकर सवाल उठाए, तो कुछ यूजर्स सचिन के हाथ में झाड़ू देखकर हैरान रह गए और उनके इस अंदाज पर तंज कसने लगे।
हालांकि, ट्रोलिंग के बावजूद सीमा हैदर अपने नए घर और आने वाले बच्चे की खुशी में पूरी तरह डूबी नजर आ रही हैं। उनके वीडियो यह साफ दिखाते हैं कि वह इस नए दौर को पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं।