मेन्यू कार्ड है या हेल्थ रिपोर्ट..हर डिश के सामने लिखा है कैलोरी काउंट, मेहमानों को मिला ऐसा Menu कार्ड

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Apr, 2025 05:09 PM

unique menu served indian weddding listing calorie count of each dishes

शादियों में जाकर खाना आखिर किसे नहीं पसंद होता है। 56 तरह के पकवानों को देखकर मुंह में पानी आ ही जाता है। शादियों में खाना खाते समय किसी के दिमाग में शायद ही आता होगा कि खाने में आखिर कितनी कैलोरी है। इस दिन कोई कितना भी फिटनेस फ्रीक क्यों न हो...

मुंबई:शादियों में जाकर खाना आखिर किसे नहीं पसंद होता है। 56 तरह के पकवानों को देखकर मुंह में पानी आ ही जाता है। शादियों में खाना खाते समय किसी के दिमाग में शायद ही आता होगा कि खाने में आखिर कितनी कैलोरी है। इस दिन कोई कितना भी फिटनेस फ्रीक क्यों न हो लेकिन लजीज खाना देखकर सब मजे से उसका स्वाद लेते हैं लेकिन क्या होगा अगर हर फूड आइटम के पास उसमें मौजूद कैलोरी मेंशन हो? सुनकर अजीब लग रहा होगा कि शादी में ऐसा कौन करता है लेकिन एक अनोखी भारतीय शादी के मेनू में ऐसा देखने को मिला।

एक यूजर ने एक शादी का अनोखा मेनू कार्ड पोस्ट किया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। जानकर हैरानी होगी कि ये कार्ड किसी विदेशी शादी का नहीं बल्कि भारतीय शादी का है। रेडिट पर मेनू शेयर करते हुए एक यूजर ने कहा कि वो लंबे समय बाद एक शादी में गया जहां उसे ऐसा मेनू देखने को मिला, जिससे वो हैरान रह गया।

 

[Unique Menu Card]Op attended a wedding after a long time
byu/Prestigious-Steak316 inindiasocial

 फोटो शेयर की जो पश्चिम बंगाल के चैती हॉल का था। इस मेनू ने मेहमानों का स्वागत किया गया और परोसे जाने वाले फूड आइटम्स की जानकारी दी। इसमें लिखा था, 'कृपया आराम से बैठें और खाना बर्बाद किए बिना रात के खाने का आनंद लें जो हमारी ओर से जल्द ही परोसा जाएगा।'

मेनू में 'कैलोरी मेमो या मीम?' लिखा था और शाकाहारी और मांसाहारी फूड्स के लिए अलग-अलग मार्क्स दिए गए थे। मेनू में दिए गए हर एक फूड आइटम के सामने उसकी कैलोरी कैलकुलेट कर के बताई गई थी ताकि मेहमान उसे देखकर अपनी पसंद और हेल्थ को ध्यान में रखते हुए फूड आइटम चुन सकें।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Chennai Super Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!