Video: लाइव शो के दौरान भूकंप से हिलने लगा पूरा स्टूडियो, फिर भी ब्रेकिंग पढ़ती रही एंकर

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 04:30 PM

turkey earthquake caught live tv yet newsanchor reads breaking

तुर्की में बीते बुधवार 6.02 की तीव्रता का तेज भूकंप  आया। इस दौरान तुर्की के एक टीवी ब्रॉडकास्ट का ऐसा लाइव नजारा कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसे देखने के बाद हर किसी के पसीने छूट गए।  न्यूजरूम में कैमरे के सामने बैठीं महिला एंकर मेल्टम बॉग्बीयॉग्लू...

मुंबई: तुर्की में बीते बुधवार 6.02 की तीव्रता का तेज भूकंप  आया। इस दौरान तुर्की के एक टीवी ब्रॉडकास्ट का ऐसा लाइव नजारा कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसे देखने के बाद हर किसी के पसीने छूट गए।  न्यूजरूम में कैमरे के सामने बैठीं महिला एंकर मेल्टम बॉग्बीयॉग्लू लाइव शो कर रही थी कि तभी तेज भूकंप के झटके महसूस किए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भूकंप आने पर महिला न्यूज एंकर के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता है।  महिला ने एंकर डरते-डरते खुद को बड़ी हिम्मत से संभाला और अंत तक न्यूज टेबल को पकड़े रखा।

एंकर के चेहरे पर इस मंजर का डर साफ-साफ देखा जा सकता है। कुछ ही पलों में सब शांत हो गया लेकिन महिला एंकर ने इस भयानक मंजर के बीच लाइव सेग्मेंट में न्यूज पढ़ना नहीं छोड़ा। इस वीडियो में महिला एंकर को कहते देखा जा रहा है 'अभी-अभी बहुत तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस्तांबुल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। यह पूरा नजारा लाइव शो के कैमरे में कैद हो गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Chennai Super Kings

    Sunrisers Hyderabad

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!