Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Oct, 2021 11:03 AM
''बिग बाॅस 13'' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के शॉकिंग निधन के लगभग 2 महीने बाद उनके प्यार शहनाज़ गिल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शहनाज गिल ने तू यहीं है साॅन्ग के जरिए सिद्धार्थ के लिए अपने इमोशन्स को दिखाया। इस साॅन्ग ने सबकी आंखों में आसूं ला दिए।...
मुंबई: 'बिग बाॅस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के शॉकिंग निधन के लगभग 2 महीने बाद उनके प्यार शहनाज़ गिल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। शहनाज गिल ने तू यहीं है साॅन्ग के जरिए सिद्धार्थ के लिए अपने इमोशन्स को दिखाया।
इस साॅन्ग ने सबकी आंखों में आसूं ला दिए। फैंस सिद्धार्थ संग बिताईं शहनाज की यादों को देख फिर सिडनाज की प्यार भरी दुनिया में खो गए। गाने में कई ऐसे बोल है जिन्हें सुन आपकी आंखें नम हो जाएंगी।
जैसे-'मेरे दिल को पता है तू यहीं हैं यहां... नाल तेरे थी देखनी थी दीवाली ते लोहड़ियां...एक बार बता दे तू गया है कहां... सुन वे फकीरा नींद से जगादे...हंसना सिखादे मुझे फिर से तू...बस बता दे छोड़कर तू मुझे कौन से घर गया है' इन लाइनों को सुन हर किसी की आंखें नम हो गईं।
फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स भी अपने आसूं को रोक ना सके। रुबीना दिलाइक, दिशा परमार, कुशाल टंडन समेत कई स्टार्स ने इस गाने को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। देखें स्टार्स के रिएक्शन....
कुशाल टंडन
सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी दोस्त और एक्टर कुशाल टंडन ने इंस्टा स्टोरी पर शहनाज गिल के सिद्धार्थ को दिए इस ट्रिब्यूट को शेयर किया। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई हैं।
दिशा परमार
एक्ट्रेस दिशा परमान ने साॅन्ग के लिंक को शेयर कर लिखा-'इस गाने ने सचमें मेरी आंखों में आंसू ला दिए। शहनाज गिल मजबूत बने।'
शेफाली बग्गा
बिग बाॅस 13 में शहनाज और सिद्धार्थ के साथ नजर आ चुकी शेफाली बग्गा ने ट्वीट कर लिखा-'#TuYaheenHai इसने मुझे इतना भावुक कर दिया। हम सोच भी नहीं सकते कि आप क्या महसूस कर रहे होंगे लेकिन जब भी आपको हमारी जरूरत होगी हम सब आपके साथ हैं .. हमेशा ..'
करण कुंद्रा
बिग बाॅस 15 में नजर आ रहे करण कुंद्रा की टीम ने भी शहनाज के गाने को इंस्टा पर पोस्ट किया। उन्होंने इसके साथ लिखा-'उम्र भरा का साथ दे जो, क्या वही प्यार है?ना अधूरी ये कहानी....ना अधूरा ये फसाना...#SidnaazForever तू यहीं था...यहीं हैं।'
निक्की तंबोली
जैस्मिन भसीन
अली गोनी
टोनी कक्कड़
रुबीना दिलाइक
गिप्पी गरेवाल
नेहा धूपिया