Edited By Updated: 28 Mar, 2017 04:27 PM

रियालिटी शो ''द कपिल शर्मा शो'' में संजू बाबा का रोल निभाने वाले संकेत भोसले को कल ही लोग जानते होंगे कि वह पेशे से डॉक्टर हैं।
मुंबई: रियालिटी शो 'द कपिल शर्मा शो' में संजू बाबा का रोल निभाने वाले संकेत भोसले को कल ही लोग जानते होंगे कि वह पेशे से डॉक्टर हैं। हाल ही में एक इंटरव्यूं में संकेत ने बताया कि वे एक ऐसे बैकग्राउंड से आते हैं, जहां ज्यादातर फैमिली मेंबर्स डॉक्टर हैं। हालांकि, उनके पापा सिविल इंजीनियर और मां का खुद का बिजनेस है।
संकेत कहते हैं, "मेरी छोटी बहन भी डॉक्टर है। मैंने पुणे के पास स्थित सांगली से एमबीबीएस किया है और डर्मेटोलॉजी की प्रैक्टिस कर रहा हूं। हालांकि, मैं हमेशा से एक्टिंग करना चाहता था। बचपन में मैं कई फैंसी ड्रैस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया करता था और मैंने कई प्राइज भी जीते हैं। मैं लोगों को हंसाता था और लोगों का जो रिएक्शन आता था, उसने मुझे कॉमेडियन बनने के लिए इंस्पायर किया। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि हंसी सभी के लिए सबसे अच्छी मेडिसिन है।"
बते दें कि संकेत ने करियर की शुरुआत सीरियल 'असली नंबर 1' से की। लेकिन उन्हें पहचान मिली 2012 में आए कॉमेडी शो 'लाफ इंडिया लाफ' से। इसके अलावा, उन्हें 'गैंग्स ऑफ हंसीपुर' और 'कॉमेडी का रॉकेट' में भी काम किया है। लेकिन उनके टैलेंट का बेस्ट फेज 'द कपिल शर्मा शो' रहा है।