गाते-गाते अचानक स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़ीं ये फेमस सिंगर, फैंस के उड़े होश

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Nov, 2025 12:01 PM

this famous singer suddenly fainted on stage while singing

साउथ कोरिया की मशहूर सिंगर और परफॉर्मर ह्यूना (HyunA) के साथ हाल ही में एक हादसा हो गया। रविवार, 9 नवंबर को मकाऊ में आयोजित “Waterbomb 2025” म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान सिंगर स्टेज पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। यह घटना लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुई,...

मुंबई. साउथ कोरिया की मशहूर सिंगर और परफॉर्मर ह्यूना (HyunA) के साथ हाल ही में एक हादसा हो गया। रविवार, 9 नवंबर को मकाऊ में आयोजित “Waterbomb 2025” म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान सिंगर स्टेज पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। यह घटना लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुई, जिससे दर्शक और उनके फैंस काफी घबरा गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही उनकी तबीयत को लेकर चिंता बढ़ गई और सब उनका हाल पूछते नजर आ रहे हैं।

गाना गाते हुए अचानक बेहोश हुईं ह्यूना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यूना अपने सुपरहिट गाने “Bubble Pop!” पर स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान अचानक वह असंतुलित होकर फर्श पर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं।

उनके साथ मौजूद बैकअप डांसर्स तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े, जबकि सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद फेस्टिवल का शो कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

 

होश में आने के बाद फैंस से मांगी माफी 

कुछ घंटों बाद जब ह्यूना होश में आईं, तो उन्होंने अपने फैंस से इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मैं सच में बहुत माफी चाहती हूं... मैं सबको एक शानदार परफॉर्मेंस देना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं कर पाई। मुझे उस पल की कोई याद नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा कि वह अब बेहतर हैं और आगे से अपनी सेहत पर ज़्यादा ध्यान देंगी। “मेरे बारे में चिंता मत करें। मैं जल्द ही पहले से भी बेहतर वापसी करूंगी। सभी को प्यार और शुक्रिया।”

एजेंसी ने दी अपडेट

ह्यूना की एजेंसी At Area ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है, “ह्यूना इस समय आराम कर रही हैं और उनकी सेहत अब स्थिर है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।”

वजन घटाने को बताया जा रहा कारण

हाल के दिनों में ह्यूना ने अपने फैंस के साथ शेयर किया था कि उन्होंने सिर्फ एक महीने में लगभग 10 किलो वजन घटाया है। दरअसल, शादी के बाद उनके वजन को लेकर कई अफवाहें फैल गई थीं- कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया था कि वह प्रेग्नेंट हैं। इन टिप्पणियों से परेशान होकर उन्होंने अपने वजन पर काम किया और तेजी से स्लिम हुईं। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इतना तेजी से वजन कम करना शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हार्ट रेट पर असर पड़ता है।

2020 में भी हुई थी ऐसी स्वास्थ्य समस्या

ह्यूना पहले भी “वेसोवैगाल सिंकोप (Vasovagal Syncope)” नाम की बीमारी से जूझ चुकी हैं। यह एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाता है क्योंकि ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट एकदम कम हो जाते हैं। यह स्थिति ज़्यादातर स्ट्रेस, थकान, या कड़ी डाइटिंग के कारण हो सकती है।

कई विशेषज्ञों ने बताया कि ह्यूना का कम पोषण और लगातार परफॉर्मेंस शेड्यूल इस घटना का कारण हो सकता है।


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!