सिर्फ एक दिन की रानी… छिना गया थाईलैंड की ब्यूटी क्वीन का ताज, जिंदगी के एक कड़वे सच ने बदल दी लाइफ

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Sep, 2025 02:39 PM

thai beauty queen stripped of crown over leaked videos

थाईलैंड की खूबसूरत सुपन्नी नोइनॉन्थॉन्ग जिन्हें लोग बेबी के नाम से भी जानते हैं इस समय चर्चा में हैं। 20 सितंबर 2026 को बेबी मिस ग्रैंड प्रचुआप खीरी खान का खिताब जीती हालांकि उनकी ये खुशी  केवल 24 घंटे ही टिक सकी क्योंकि उनका ताज तुरंत छीन लिया गया।...

लंदन: थाईलैंड की खूबसूरत सुपन्नी नोइनॉन्थॉन्ग जिन्हें लोग बेबी के नाम से भी जानते हैं इस समय चर्चा में हैं। 20 सितंबर 2026 को बेबी मिस ग्रैंड प्रचुआप खीरी खान का खिताब जीती हालांकि उनकी ये खुशी  केवल 24 घंटे ही टिक सकी क्योंकि उनका ताज तुरंत छीन लिया गया। दरअसल,अगले ही दिन आयोजन समिति को उनकी अश्लील वीडियो ऑनलाइन घूमती मिलीं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल हुए वीडियो में सुपन्नी को सेक्स टॉय इस्तेमाल करते, ई-सिगरेट पीते और पिंक लिंजरी पहनकर डांस करते देखा गया। यही नहीं उनका OnlyFans अकाउंट भी सामने आया। आयोजकों का कहना था कि यह गतिविधियां प्रतियोगिता की आत्मा और सिद्धांतों के खिलाफ हैं।

PunjabKesari

21 सितंबर को प्रतियोगिता समिति ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा-'वर्तमान मिस ग्रैंड प्रचुआप खीरी खान 2026 ऐसी गतिविधियों में शामिल पाई गई हैं जो प्रतियोगिता की भावना से मेल नहीं खातीं. इसलिए उनका खिताब समाप्त करना आवश्यक है।' इस घोषणा के बाद वे प्रतियोगिता से बाहर कर दी गईं।

PunjabKesari

ब्यूटी क्वीन ने कैसे दी सफाई

इस मालमें में ब्यूटी क्वीन ने कहा-'उन्होंने अपनी बीमार और बिस्तर पर पड़ी मां की मदद के लिए किया था।अपनी मां के निधन के बाद उन्होंने फेसबुक पोस्ट में माफी मांगते हुए लिखा-'यह घटना मेरे लिए बड़ी सीख है मैं वादा करती हूं कि खुद को सुधारूंगी और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।'

PunjabKesari

 एक टीवी शो में जब सुपन्नी ने अपना पक्ष रखा तो वहां मौजूद वकील ने बताया कि उनके खिलाफ कानून के तहत तीन साल की जेल तक की सजा हो सकती है। यह सुनकर सुपन्नी चौंक गईं और कहा-'मैं जेल नहीं जाना चाहती।'

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!