Edited By Deepender Thakur, Updated: 19 Nov, 2021 02:18 PM
’तड़प'' की टीम ने तारा सुतारिया को जन्मदिन पर दी ढेर सारी शुभकामनाएं।
नई दिल्ली। तारा सुतारिया को अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तड़प' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है, जो अहान शेट्टी की पहली फिल्म है।खूबसूरत अभिनेत्री आज अपना जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में निर्माता नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने 'तड़प' की टीम के साथ उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं है, जो अभीनेत्री के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।
इतना ही नहीं, बर्थडे गर्ल, जो फिल्म को जोर-शोर से प्रमोट कर रही है, उन्होंने मीडिया के सामने अपना बर्थडे केक काटा और खुशी-खुशी शटरबग्स के लिए पोज दिए। तारा दर्शकों से 'तड़प' को मिल रही उत्साहजनक प्रतिक्रिया को लेकर काफी उत्साहित हैं, जो अहान और सौलफूल म्यूजिक के साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की खूब वाहवाही कर रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Nadiadwala Grandson (@nadiadwalagrandson)
अहान शेट्टी और तारा सुतारिया अभिनीत, फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और सह-निर्मित, साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, रजत अरोड़ा द्वारा लिखित व मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन 'तड़प' 3 दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।