'तारे जमीन पर' में बच्चे ईशान का किरदार निभाने वाले Darsheel Safary अब हो गए हैं हैंडसम बॉय

Edited By Sonali Sinha, Updated: 16 Feb, 2023 12:39 PM

taare zameen par child actor darsheel safary is now 25 year old handsome boy

'तारे जमीन पर' में आमिर खान के स्टूडेंट दर्शील सफारी अब हो गए हैं हैंडसम चॉकलेटी बॉय।

नई दिल्ली। साल 2007 में आई आमिर खान (Aamir Khan) की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' (Taare Zameen Par) ने दर्शकों का दिल छू लिया था। आम फिल्मों से हटकर बनी इस फिल्म का विषय बेहद अगल था। फिल्म 'डिस्लेक्सिया नामक बीमारी' (Dyslexia) पर आधारित थी, जिसे आमतौर पर लोग इग्नोर करते हैं। 

 

दर्शील सफारी अब हो गए हैं हैंडसम चॉकलेटी बॉय
वहीं फिल्म में नन्हे से बच्चे ईशान का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी (Darsheel Safary) ने अपने बेहतरीन अभिनय से खूब वाहवाही लूटी थी। वहीं आमिर खान के साथ काम कर चुका नन्हा सा यह बच्चा पूरी तरह से बदल चुका है। जी हां, दर्शील सफारी अब 25 साल के हैंडसम चॉकलेटी बॉय हो चुके हैं।  अगर आप दर्शील की लेटेस्ट तस्वीरें देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे। 

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Darsheel Safary (@dsafary)

 

हाल ही में दर्शील ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं और यकीन नहीं कर पा रहे कि ये वही छोटे ईशान हैं, जिसे फिल्म में पढ़ने-लिखने की समस्या थी। इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। सभी उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!