Edited By Updated: 17 Dec, 2016 03:16 PM

बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोन शाहरुख खान स्टारर ''रईस'' में
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस सनी लियोन शाहरुख खान स्टारर 'रईस' में आइटम नंबर 'लैला ओ लैला' कर रही हैं। रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में इस सॉन्ग की वजह से उन्हें लाइव परफॉर्मेंस के लिए खूब ऑफर मिल रहे हैं।
सनी लियोन न्यू ईयर की नाइट में 'लैला ओ लैला' के लाइव परफ़ॉर्मेंस के लिए 3.5 से 4 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि सनी ने ऑफर मंजूर किया है या नहीं। आइटम नंबर 'लैला ओ लैला' अगले सप्ताह रिलीज किया जाएगा।
अापको बता दें कि 1980 में यही सॉन्ग फिल्म 'कुर्बानी' में जीनत अमान पर फिल्माया गया था। अब डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने इसे अपनी फिल्म 'रईस' में रीक्रिएट कराया है। शाहरुख खान, पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और फरहान अख्तर स्टारर 'रईस' 25 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।