'रणबीर के साथ जो किया वो शूटिंग थी या असली में कुछ...तृप्ति से ऐसा सवाल करना सुनील ग्रोवर को पड़ा भारी, यूजर्स ने सुनाई खरी खोटी

Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Nov, 2024 02:04 PM

sunil grover trolled for asking triptii dimri about bold scenes with ranbir

तृप्ति डिमरी इस समय अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में तृप्ति डिमरी फिल्म की प्रमोशन के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंची। इस दौरान उनके साथ डायरेक्टर अनीस बज़्मी, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी थे।...

मुंबई: तृप्ति डिमरी इस समय अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में  तृप्ति डिमरी फिल्म की प्रमोशन के लिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंची। इस दौरान उनके साथ  डायरेक्टर अनीस बज़्मी, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी थे। एपिसोड के दौरान सुनील ग्रोवर के किरदार 'डफली' ने तृप्ति से जो एक सवाल पूछा, उससे नेटिजन्स नाराज हो गए। आइए बताते हैं..

PunjabKesari

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक सेगमेंट के दौरान सुनील ग्रोवर के किरदार 'डफली' को Triptii Dimri के साथ बातचीत करते देखा गया। 'डफली' ने सबसे पहले उनसे पूछा कि क्या वह वही हैं जो फिल्म 'एनिमल' में थीं और तृप्ति ने कहा वो वही थीं। फिर 'डफली' ने उनसे फिल्म में रणबीर के साथ उनके बोल्ड सीन्स के बारे में सवाल किया और पूछा कि क्या वे असली थे या नकली।

PunjabKesari

 

'डफली' ने कहा, 'ये जो आपने रणबीर कपूर के साथ किया है, मुझे उम्मीद है कि ये सिर्फ शूटिंग थी। ऐसा असली में तो कुछ नहीं था ना?' तृप्ति जोर से हंस पड़ीं और कहा कि यह सीन नकली ही था। तब 'डफली' खुशी से उछलने लगी और चिल्लाने लगी कि वे दोस्त बन सकते हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को हाई फाइव भी दिया।


भले तृप्ति ने मजाक को काफी स्पोर्टी तरीके से लिया हंसते हुए उन्होंने भी 'डफली' को हाई-फाइव दिया लेकिन नेटिजन्स उनकी ओर से नाराज हैं। चुटकुले वाली क्लिप की रेडिट पर चर्चा हो रही है और लोग घटिया मजाक के लिए शो की आलोचना कर रहे हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

वायरल क्लिप पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा-'यह बहुत दुख की बात है कि इसे हंसी में लिया जा रहा है।'दूसरे यूजर ने लिखा- 'इस टिप्पणी से तृप्ति वाकई में असहज हो गई हैं। वह आगे बढ़ना चाहती है लेकिन इसकी सुई वाकई में वहीं अटकी हुई है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'डफली ने यह सवाल रणबीर से क्यों नहीं पूछा?' एक अन्य यूजर ने लिखा-'एक महिला को इस तरह असहज करने वाली थर्ड क्लास कॉमेडी बेतुकी है।'

फिल्म 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो यह दीवाली पर थियेटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स हैं।  

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!