शिलॉन्ग के स्टीव के सिर सजा 'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' की जीत का ताज, ट्राॅफी के साथ घर लेकर गए चमचमाती कार और 15 लाख

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Nov, 2024 09:46 AM

steve jyrwa lift the india s best dancer season 4 trophy

10 नवंबर रविवार को डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' का ग्रैंड फिनाले था। तीन महीने से चल रहे 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सीजन 4 को उनका विनर मिल गया। इस सीजन की ट्राॅफी शिलॉन्ग के स्टीव ज्यरवा ने उठा ली। ट्राॅफी के साथ उन्हें 15...


मुंबई: 10 नवंबर रविवार को डांसिंग रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' का ग्रैंड फिनाले था। तीन महीने से चल रहे  'इंडियाज बेस्ट डांसर' के सीजन 4 को उनका विनर मिल गया। इस सीजन की ट्राॅफी शिलॉन्ग के स्टीव ज्यरवा ने उठा ली।

PunjabKesari

ट्राॅफी के साथ उन्हें 15 लाखविनिंग अमाउंट और एक चमचमाती कार भी दी गई। वहीं उनके कोरियोग्राफर रक्तिम ठाकुरिया को 5 लाख प्राइज के तौर पर दिए गए। 

PunjabKesari


स्टीव का मुकाबला, हर्ष केशरी, नेक्स्टियन, नेपो, आकांक्षा मिश्रा उर्फ अकिना और आदित्य मालवीय से था जिन्हें उन्होंने हरा दिया।

PunjabKesari

स्टीव ज्यरवा 17 साल के हैं। उन्होंने अपनी जीत के बारे में कहा- 'मैं अपने कोरियोग्राफर रक्तिम की मदद से यह शो जीतकर बहुत खुश हूं। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक सपना सच होने जैसा है। यहां तक कि मेरे माता-पिता भी बहुत खुश हैं। जब मेरा नाम विनर के रूप में अनाउंस किया गया तो वो खुशी से झूम उठे। हमारे शहर से कोई भी इस तरह के स्टेज पर नहीं आया और शो नहीं जीता।'

PunjabKesari

'इंडियाज बेस्ट डांसर 4' में बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर ने बतौर जज अपनी शुरुआत की थी। वह कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ जज पैनल में शामिल हुई थीं। वहीं इस डांस रियलिटी शो को जय भानुशाली और अनिकेत चौहान ने होस्ट किया था।

PunjabKesari

PunjabKesari

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!