Edited By Parminder Kaur, Updated: 19 Jul, 2024 11:41 AM
एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती है। आज एक्ट्रेस अपनी फैशन सेंस के लिए जानी जाती है, लेकिन शुरुआती दौर में वह फैशन डिजाइनर्स से कपड़े उधार पर लेकर पहना करती थीं। हालांकि आज यह कोई नई...
मुंबई. एक्ट्रेस सोनम कपूर भले ही फिल्मी दुनिया से दूर है लेकिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती है। आज एक्ट्रेस अपनी फैशन सेंस के लिए जानी जाती है, लेकिन शुरुआती दौर में वह फैशन डिजाइनर्स से कपड़े उधार पर लेकर पहना करती थीं। हालांकि आज यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन जब सोनम ने शुरुआत की थी, तब दौर ऐसा नहीं था।
सोनम कहती हैं कि मैं सिर्फ वही पहनना चाहती थी, जो मुझे अपने जान-पहचान के डिजाइनरों के बनाए कपड़ों में पसंद आता था। यह समझ मुझे मेरी मां और फैशन के प्रति अपने जुनून से मिली। मुझे अंतरराष्ट्रीय और भारतीय दोनों ही जगहों के डिजाइनर्स स्टार लगते थे। ऐसा नहीं है कि मैं फैशन के जरिए अपनी कोई छवि बनाना चाह रही थी। यह फैशन के प्रति मेरा सच्चा प्यार है।
सोनम ने आगे कहा- उस समय लोग कपड़े उधार नहीं लेते थे। मेरे हिसाब से हर चीज खरीदने का कोई मतलब नहीं था। ऐसा नहीं है कि मैं चीजें खरीदती नहीं हूं, लेकिन उधार पर कपड़े लेना मुझे ज्यादा व्यावहारिक लगा। यह तरीका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आम था, लेकिन भारत में नहीं। मैं 20 साल की थी, जब बिना किसी और इरादे के केवल फैशन के लिए अपने जुनून को सबसे आगे रखा।
इसके अलावा सोनम ने कहा कि कला, सिनेमा या फैशन के माध्यम से भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता का प्रतिनिधित्व दुनिया के सामने करना मेरे लिए गर्व की बात है। रेड कार्पेट हो या कोई और मंच मैं भारतीय संस्कृति की सुंदरता को दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हूं।