Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Aug, 2025 01:30 PM

गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इसकी खास धूम देखने को मिलती है। आम जनता से लेकर स्टार्स तक हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन हैं। । इस साल यह त्योहार एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और उनके पति राहुल नागल के लिए और...
मुंबई: गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। महाराष्ट्र में इसकी खास धूम देखने को मिलती है। आम जनता से लेकर स्टार्स तक हर कोई बप्पा की भक्ति में लीन हैं। । इस साल यह त्योहार एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और उनके पति राहुल नागल के लिए और भी खास है क्योंकि उनका जुड़वा बच्चों, शौर्य और सिया के साथ ये पहला गणेश उत्सव है।
श्रद्धा आर्या ने अपनी गणेश चतुर्थी 2025 की झलकियां शेयर कीं।

उनकी पोस्ट की शुरुआत कुछ बेहद प्यारी फैमिली तस्वीरों से होती है, जिसमें श्रद्धा और राहुल नागल अपने जुड़वा बच्चों को गोद में लिए गणपति बप्पा की मूर्ति के सामने ज़मीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। सभी ट्रेडिशनल आउटफिट में प्यारे लग रहे हैं।

इसके बाद श्रद्धा ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें युविका चौधरी और उनकी बेटी इकलीन के साथ नज़र आ रही हैं, जो इस खास मौके पर श्रद्धा और राहुल के घर गणपति उत्सव में शामिल हुई थीं।

बता दें कि श्रद्धा ने नवंबर 2021 में नई दिल्ली में एक निजी समारोह में राहुल नागल से शादी की थी। इसके बाद नवंबर 2024 में इस कपल ने अपने जुड़वा बच्चों, शौर्य और सिया का स्वागत किया।