Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 20 Aug, 2024 02:25 PM
बॉलीवुड की उभरती स्टार शरवरी को उनकी हालिया फिल्म 'वेदा' में शानदार प्रदर्शन के लिए जबरदस्त सराहना मिल रही है। फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही शरवरी ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी बॉक्सिंग तैयारी का सफर दिखाया...
नई दिल्ली / टीम डिजिटल। बॉलीवुड की उभरती स्टार शरवरी को उनकी हालिया फिल्म 'वेदा' में शानदार प्रदर्शन के लिए जबरदस्त सराहना मिल रही है। फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही शरवरी ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी बॉक्सिंग तैयारी का सफर दिखाया है।
शरवरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तैयारी के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, "7 महीने की बॉक्सिंग तैयारी। 6 दिन हफ्ते में 2 घंटे रोज़ाना। अनगिनत मसल पुल्स। रिहैब। और फिर से मेहनत... 👊🏻
कोई शॉर्टकट नहीं।
नज़र लक्ष्य पर 🥊
View this post on Instagram
A post shared by Sharvari 🐯 (@sharvari)
शरवरी की इस मेहनत और समर्पण ने उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम को चिह्नित किया है, क्योंकि वह अपनी आगामी फिल्म 'अल्फा' की भी तैयारी कर रही हैं, जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ नज़र आएंगी। यह फिल्म YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जो अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन और दमदार कहानी के लिए जानी जाती है। शरवरी का करियर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और वह भारत की अगली बड़ी एक्शन स्टार बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।