होने वाली दुल्हनिया के रंग में रंगे 'शाका लाका बूम बूम' वाले 'संजू', देखें किंशुक-दीक्षा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Nov, 2024 04:09 PM

shaka laka boom boom actor kinshuk vaidya haldi photos viral

: 'शाका लाका बूम बूम' शो तो आप सबको याद होगा जिसमें संजू की जादुई पेंसिल से हमारे बचपन को खास बना दिया था? संजू के किरदार को किंशुक वैद्य ने निभाया था। अब किंशुक काफी बड़े हो गए हैं और शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। जी हां, किंशुक 22 नवंबर...

  
मुंबई: 'शाका लाका बूम बूम' शो तो आप सबको याद होगा जिसमें संजू की जादुई पेंसिल से हमारे बचपन को खास बना दिया था? संजू के किरदार को किंशुक वैद्य ने निभाया था। अब किंशुक काफी बड़े हो गए हैं और शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। जी हां, किंशुक 22 नवंबर यानि आज अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी करेंगे। किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल की शादी का उत्सव अलीबाग में आयोजित किया जा रहा है।

PunjabKesari

 

उनके हल्दी के फंक्शन हो रहे हैं जिसकी तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं। एक्टर ने अपनी शादी की घोषणा नहीं की है लेकिन दोनों के दोस्तों ने हल्दी और संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

PunjabKesari

 

उनकी होने वाली दुल्हनिया ने भी दीक्षा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हल्दी की एक फोटो भी शेयर की।

PunjabKesari

 तस्वीर में कपल को हल्दी में रंगे देखा जा सकता है। लुक की बात करें तो किंशुक ने येलो कुर्ता और व्हाइज पजामा पहना है। वहीं उनकी दुल्हनिया येलो लहंगे में बेहद प्यारी लग रही हैं। 

बता दें कि किंशुक और दीक्षा की सगाई इसी साल अगस्त में हुई थी। 'शाका लाका बूम बूम' एक्टर ने पहले अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था उनकी मुलाकात 2015 में काम के सिलसिले में कोरियोग्राफर दीक्षा से हुई। उन्हें एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं को समझने में कुछ समय लगा, हालांकि वे कुछ समय से दोस्त थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Piyush Jain (@piyuushj9)

'शाका लाका बूम बूम' में संजू के रोल के लिए जाने जाने वाले किंशुक जादुई पेंसिल से बच्चों का दिन बना देते थे। किंशुक ने 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'जात ना पूछो प्रेम की' और 'वो तो है अलबेला' जैसे शोज भी किए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!