Edited By suman prajapati, Updated: 28 Sep, 2025 11:28 AM

हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर और म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको से शादी कर ली है। सेलेना ने यह खुशखबरी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी वेडिंग...
बॉलीवुड डेस्क. हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर और म्यूजिक प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको से शादी कर ली है। सेलेना ने यह खुशखबरी खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के साथ शेयर की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई उनकी वेडिंग तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं और फैंस समेत इंडस्ट्री के सितारे उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं।
शादी की तस्वीरें हुईं वायरल
सेलेना ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की। इस खास मौके पर वे व्हाइट वेडिंग गाउन में बेहद हसीन लगीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ बालों को खुले छोड़कर अपना लुक कंप्लीट किया।
वहीं दूल्हे बने बेनी ब्लैंको ब्लैक सूट-बूट में बेहद स्टाइलिश दिखाई दिए। तस्वीरों में कभी सेलेना अपने हाथों में फूल लिए नजर आ रही हैं तो कभी अपने पति के साथ रोमांटिक पोज दे रही हैं।

कई तस्वीरों में सेलेना-बेनी एक दूसरे का हाथ थामे, किस करते तो किसी ने एक दूजे के प्यार में खोए दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जैसे ही सेलेना की शादी की तस्वीरें सामने आईं, उनके चाहने वालों और हॉलीवुड से जुड़े दोस्तों ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया।

पहले कर चुकी थीं अनाउंसमेंट
शादी से पहले ही सेलेना की वेडिंग को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा में थीं। दरअसल, दिसंबर 2024 में उन्होंने बेनी ब्लैंको के साथ सगाई की थी और उसी समय इस रिश्ते को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया था। हालांकि, उस समय शादी की डेट का खुलासा नहीं किया गया था। फैंस काफी समय से इस पल का इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार सेलेना ने तस्वीरों के जरिए इसे खास अंदाज में सबके सामने रखा।
