'बात अब ईगो की नहीं रही' सलमान खान काले हिरण मामले पर बोले भजन सम्राट अनूप जलोटा, बोले-'मंदिर जाकर मांगो माफी'

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Oct, 2024 09:41 AM

salman khan should apologise to bishnoi community says anup jalota

लॉरेंस बिश्नोई ने जब से बाबा सिद्दीकी की हत्या की है तब से सलमान खान  के ऊपर मौत का खतरा मंडराया हुआ है। लगातार एक के बाद धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों पर दबंग खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान भी बयानबाजी कर रही हैं। इसी बीच भजन सम्राट अनूप...

मुंबई:  लॉरेंस बिश्नोई ने जब से बाबा सिद्दीकी की हत्या की है तब से सलमान खान  के ऊपर मौत का खतरा मंडराया हुआ है। लगातार एक के बाद धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों पर दबंग खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली खान भी बयानबाजी कर रही हैं। इसी बीच भजन सम्राट अनूप जलोटा ने सलमान और काले हिरण के शिकार मामले पर रिएक्ट किया है।अनूप जलोटा ने ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो गया। 

PunjabKesari

 

हाल ही में एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में अनूप जलोटा ने सलमान खान के ऊपर मंडरा रहे खतरे को लेकर बात की। भजन सम्राट ने कहा-'उस हिरण को मारा गया या फिर नहीं मारा गया। उससे अलग रखकर सोचिए। सलमान खान को अपने करीबी की कुर्बानी देनी पड़ी। बाबा सिद्दीकी को जान देनी पड़ी। जब मामला यहां तक पहुंच जाए तो उसे शांत कराने की कोशिश करनी चाहिए।'

PunjabKesari

इसके साथ ही अनूप जलोटा ने सलमान से गुजारिश करते हुए कहा-' आपके आसपास लोग सुरक्षित हो जाएं इसलिए लिए माफी मांग लीजिए. बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर। ये बात अब ईगो की नहीं रही।'

PunjabKesari


सलमान खान के मामले पर बिश्नोई समाज के संत का बयान आया है।आचार्य स्वामी रामाचार्य बोले-'सलमान ने जीव को मारा है जिससे समाज में आक्रोश है। जिस हिरण की हम पूजा करते है समाज के हजारों लोगों ने हिरण की रक्षा की है। सलमान को मारने के लिए पीछे से क्या हो रहा है मेरे ध्यान में नहीं है। मैं उस पर नहीं जाना चाहता। शहीद सैतान सिंह, निहाल जैसे कई लोगों ने हिरणों के लिए प्राण दिए. इसलिए हिरण हमारा प्राण।जो हिरणों को मारते हैं वो हमारी नजर में दोषी है। पहले वो अपने अपराध को स्वीकार करें। फिर समाज इस पर विचार करेगा।'


काले हिरण के शिकार का ये मामला 1998 में शुरू हुआ था। शिकार की घटना राजस्थान में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस घटना से बिश्नोई समुदाय काफी नाराज हुआ था, जो काले हिरण का बहुत सम्मान करता है और उन्हें पूजनीय मानता है। लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर में अदालत में पेश होने के दौरान एक्टर को जान से मारने की धमकी दी था तब से सलमान को जान से मार देने की कई धमकियां दी जा चुकी हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!