स्वरा-फहाद की इंटर रिलीजन मैरिज पर साध्वी प्राची का बेबाक बयान, कहा- 'श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े मिलेंगे, जल्द होगा तलाक'

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Feb, 2023 03:27 PM

sadhvi prachi statement on swara bhaskar fahad ahmad inter religion marriage

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने सपा नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है, जिसका खुलासा उन्होंने कुछ दिनों पहले किया है। फहाद संग शादी के बाद स्वरा लगातार ट्रोल हो रही हैं। इसी बीच स्वरा-फहाद...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने सपा नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है, जिसका खुलासा उन्होंने कुछ दिनों पहले किया है। फहाद संग शादी के बाद स्वरा लगातार ट्रोल हो रही हैं। इसी बीच स्वरा-फहाद की इंटर रिलीजन मैरिज पर बीजेपी नेता साध्वी प्राची ने निशाना साधा है।

PunjabKesari

साध्वी प्राची ने फहाद संग स्वरा को लेकर कहा, 'या तो वे जल्द ही घर वापसी करेंगी या फिर उनका हाल भी श्रद्धा की तरह होगा। वे सूटकेस या फ्रिज में मिलेंगी।'

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा कि स्वरा भास्कर के पहले भी सुर अलग थे। उसने जो शादी की है उसे श्रद्धा का वो फ्रिज याद कर लेना चाहिए, जिसमें 35 टुकड़े मिले थे। अभी एक बच्ची निक्की नाम है उसके साथ भी ये घटना हुई है, कोई बात नहीं कितनी लड़कियां भटक जाती हैं, लेकिन दुख होता है मुझे, या तो वो सूटकेस में जाती है या किसी बोरे में मिलती हैं या फिर फ्रिज में। उनके 35 टुकड़े मिलते हैं। स्वरा भास्कर की भी जल्दी सूचना आने वाली है. तलाक की सूचना जल्दी आएगी।

PunjabKesari

 

बता दें कि स्वरा भास्कर और फहाद की मुलाकात 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनो के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी और बाद में उन्होंने शादी कर ली।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!