Edited By suman prajapati, Updated: 09 May, 2025 12:38 PM

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारत के सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के बावजूद गुरुवार शाम को पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने तुरंत जवाब देते हुए पाकिस्तान की...
मुंबई. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। भारत के सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के बावजूद गुरुवार शाम को पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय सशस्त्र बलों ने तुरंत जवाब देते हुए पाकिस्तान की हर कोशिशों को नाकाम कर दिया। वहीं, पाकिस्तार की नापाक हरकतों से भारतवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक– सभी पाकिस्तान के इस दुस्साहस की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने इस हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
रूपाली गांगुली का फूटा गुस्सा
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने विचार शेयर करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।उन्होंने अपने पहले पोस्ट में लिखा:"बहुत हो गया मोदीजी, अब इनका समूल नाश करिए।"
रूपाली ने आगे मोदी सरकार की ओर से पाकिस्तानी डिजिटल कंटेंट पर लगाए गए प्रतिबंध की सराहना की और कहा, "पाक स्ट्रीमिंग कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने के लिए मोदी सरकार को सलाम! जब तनाव का माहौल हो, तो हमारी डिजिटल सीमाओं की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी होती है।"
गुरुवार को भारत सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर कई एयर डिफेंस सिस्टम और रडार ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया है।इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रूपाली ने लिखा: "हर आंसू का बदला लिया जाएगा। #ऑपरेशनसिंदूर जारी है।"
फवाद खान की भी की आलोचना
इसके साथ ही रूपाली गांगुली ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आलोचना भी की। फवाद ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को "शर्मनाक" बताया था, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रूपाली ने लिखा: "आपका भारतीय सिनेमा में काम करना भी हमारे लिए शर्मनाक था।"