Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Sep, 2025 04:13 PM

सुपरस्टार सिंगर और बिजनस वुमन रिहाना तीसरी बार मां बनने वाली हैं। अपने पार्टनर रैपर A$AP Rocky के साथ दो बेटों की मां रिहाना ने अब कुछ ऐसा हिंट दिया जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनकी तीसरी संतान बेटी होगी। दरअसल, 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी...
लंदन:सुपरस्टार सिंगर और बिजनस वुमन रिहाना तीसरी बार मां बनने वाली हैं। अपने पार्टनर रैपर A$AP Rocky के साथ दो बेटों की मां रिहाना ने अब कुछ ऐसा हिंट दिया जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि उनकी तीसरी संतान बेटी होगी।
दरअसल, 100 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 8800 करोड़ रुपये की मालकिन ने इंस्टाग्राम पर HOMMEGIRLS VOLUME 14 का कवर पेज शेयर किया जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं।

तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा,’HOMMEGIRLS VOLUME 14 मेरा नया फैशन...' अब रिहाना के यह पोस्ट डालने की देर थी कि फैंस कयास लगाने में जुट गए। रिहाना का यह पोस्ट लड़कियों के फैशन मैगजीन के लिए है। बस इसी से हिंट पाते हुए एक फैन ने तपाक से लिखा, 'हमें एक बेबी गर्ल मिलने वाली है फेंटी।’, तभी दूसरे ने कॉमेंट किया, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार हमें बेबी गर्ल ही मिलेगी।'



इससे पहले जून में ब्रुसेल्स में Smurfs के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान जब केविन फ्रेजियर ने A$AP रॉकी से पूछा-'क्या यह एक बेबी गर्ल है जिसका तुम्हें इंतजार था?' तो उन्होंने इस पर हंसते हुए कहा- 'हां यार, बिल्कुल।'