मशहूर एक्टर इसायाह का 71 की उम्र में निधन, The Wire से मिली थी खास पहचान

Edited By suman prajapati, Updated: 31 Dec, 2025 10:57 AM

renowned actor isiah whitlock jr passed away at the age of 71

हॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर इसायाह व्हिटलॉक जूनियर का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। एचबीओ की चर्चित क्राइम ड्रामा सीरीज ‘द वायर’ से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले इसायाह के जाने से फिल्म और टीवी...

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर इसायाह व्हिटलॉक जूनियर का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। एचबीओ की चर्चित क्राइम ड्रामा सीरीज ‘द वायर’ से दुनियाभर में पहचान बनाने वाले इसायाह के जाने से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। उनके निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने की, जिसके बाद से ही हॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई है।  

मैनेजर ने दी निधन की पुष्टि

इसायाह व्हिटलॉक जूनियर के मैनेजर ब्रायन लीबमैन ने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा- ‘मुझे बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे प्यारे दोस्त और क्लाइंट इसायाह व्हिटलॉक जूनियर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। अगर आप उन्हें जानते होंगे तो आप भी उन्हें बहुत प्यार करते होंगे। वो एक प्रतिभाशाली एक्टर और बेहतर इंसान थे।’

 
‘द वायर’ से मिली थी खास पहचान

इसायाह व्हिटलॉक जूनियर को असली पहचान एचबीओ की आइकॉनिक सीरीज ‘द वायर’ से मिली थी। इस शो में उन्होंने भ्रष्ट राजनेता क्ले डेविस का दमदार किरदार निभाया था। उनकी संवाद अदायगी और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने खूब सराहा। यह किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि इसायाह टीवी इतिहास के यादगार कलाकारों में गिने जाने लगे। ‘द वायर’ आज भी दुनिया की बेहतरीन टीवी सीरीज में शुमार की जाती है। उन्होंने अपने करियर में 125 से ज्यादा फिल्मों और टीवी प्रोजेक्ट्स में काम किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में शी हेट मी, रेड हुक समर, ची-राक, ब्लैकक्लैन्समैन और डा 5 ब्लड्स शामिल हैं। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!