Edited By suman prajapati, Updated: 09 Oct, 2025 06:02 PM

टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर नंदीश संधू एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी ‘उतरन’ सीरियल से घर-घर में लोकप्रिय हुए नंदीश ने हाल ही में सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस...
मुंबई. टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर नंदीश संधू एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कभी ‘उतरन’ सीरियल से घर-घर में लोकप्रिय हुए नंदीश ने हाल ही में सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस रश्मि देसाई से तलाक के 9 साल बाद एक्टर लेडी लव कविता बनर्जी संग नई शुरुआत कर बेहद खुश हैं।
शेयर की सगाई की तस्वीरें
नंदीश संधू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा- हाय पार्टनर..तैयार हो। इसके साथ ही उन्होंने इंगेजमेंट रिंग और रेड हार्ट की इमोजी भी लगाई है।
इन तस्वीरों में एक्टर अपनी मंगेतर संग बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों अलग-अलग अंदाज में अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट कर रहे हैं।

कौन हैं नंदीश संधू?
नंदीश टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। 25 जनवरी 1981 को भरतपुर, राजस्थान में जन्मे नंदीश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी। हालांकि उन्हें असली पहचान ‘उतरन’ सीरियल से मिली, जिसमें उन्होंने ‘वीर’ का किरदार निभाया। इस शो में उनके साथ लीड रोल में थीं रश्मि देसाई, जिनसे उनकी ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही केमिस्ट्री खूब चर्चा में रही।

रश्मि देसाई से शादी और फिर तलाक
‘उतरन’ के सेट पर नंदीश और रश्मि के बीच दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली। यह शादी दो साल तक चली, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2014 में उनके रिश्ते में दरार आ गई और आखिरकार 2016 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।