Edited By suman prajapati, Updated: 10 Aug, 2025 01:43 PM

टी-हुड के नाम से पहचाने जाने वाले रैपर टेविन हुड को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। 33 वर्षीय रैपर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी गोली लगने से मौत हो गई। वह जॉर्जिया में अपने घर पर मृत पाए गए। पहले उन्हें घर पर उपचार दिया गया और इसके बाद अस्पताल ले...
मुंबई. टी-हुड के नाम से पहचाने जाने वाले रैपर टेविन हुड को लेकर शॉकिंग खबर सामने आई है। 33 वर्षीय रैपर अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनकी गोली लगने से मौत हो गई। वह जॉर्जिया में अपने घर पर मृत पाए गए। पहले उन्हें घर पर उपचार दिया गया और इसके बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। रैपर की मौत की खबर से उनके करीबियों और फैंस को बड़ा सदमा लगा है।
टीएमजेड की रिपोर्ट में कहा गया कि गोलीबारी के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि रैपर को गोली क्यों मारी गई, इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है।
टी-हूड की मां यूलांडा ने पुष्टि की है कि उनके बेटे को उसी घर में गोली मारी गई जहां वह रहता था। उन्होंने बताया कि जब टी-हुड को गोली मारी गई उस वक्त घर में पार्टी नहीं हो रही थी।
बता दें, टी-हुड को 'रेडी टू गो' और 'बिग बूटी' जैसे गानों के लिए जाना जाता था।