राम चरण ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मेलबर्न में यह सम्मान हासिल करने वाले बने पहले भारतीय एक्टर

Edited By Parminder Kaur, Updated: 19 Jul, 2024 04:23 PM

ram charan to be awarded at indian film festival of melbourne

फिल्म 'आरआरआर' एक्टर राम चरण ने इतिहास रच दिया है। एक्टर को मेलबर्न के भारतीय फिल्म फेस्टिवल में भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत से सम्मानित किया जाएगा। राम चरण ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। IFFM विक्टोरियन राज्य सरकार द्वारा हर साल आयोजित...

मुंबई. फिल्म 'आरआरआर' एक्टर राम चरण ने इतिहास रच दिया है। एक्टर को मेलबर्न के भारतीय फिल्म फेस्टिवल में भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत से सम्मानित किया जाएगा। राम चरण ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं। IFFM विक्टोरियन राज्य सरकार द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला आधिकारिक फिल्म महोत्सव है। इस साल यह 15-24 अगस्त तक चलेगा।

PunjabKesari
भारतीय फिल्म फेस्टिवल मेलबोर्न (IFFM) ने इस बार राम चरण को राजदूत गेस्ट घोषित किया है। एक्टर को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत से सम्मानित किया जाएगा। राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के हिट गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला।

PunjabKesari
फेस्टिवल में हिस्सा लेने को लेकर राम चरण ने उत्साह जताते हुए कहा- 'मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि का जश्न मनाता है। हमारे फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व करना और दुनिया भर के प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों से जुड़ना सौभाग्य की बात है। मैं मेलबर्न में दर्शकों के साथ इस पल को साझा करने के लिए रोमांचित हूं।'


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!