लाल जोड़े में सजी राखी सावंत, बोली- पाकिस्तान के लड़कों, क्या आप निकाह के लिए तैयार हैं?

Edited By Mehak, Updated: 14 Feb, 2025 12:31 PM

rakhi sawant dressed in a red dress

राखी सावंत ने एक नए वीडियो में दुल्हन के लिबास में सजकर पाकिस्तान के लड़कों से निकाह के लिए तैयार होने की बात कही। वीडियो में वह पाकिस्तानी लड़कों से सवाल करती हैं, "क्या आप निकाह के लिए तैयार हैं?" इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। पहले उन्होंने अपनी दो शादियों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अब वह तीसरी शादी करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में राखी ने पाकिस्तान जाकर डोडी खान से निकाह करने की बात कही थी, लेकिन डोडी ने शादी करने से इनकार कर दिया।

इसके बाद 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी को शादी का प्रस्ताव दिया। राखी ने एक इंटरव्यू में मुफ्ती से सीधे बात की और शर्त रखी कि अगर मुफ्ती उनका 6-7 करोड़ रुपये का कर्ज चुका देंगे, तो वह निकाह के लिए तैयार हो जाएंगी। मुफ्ती ने राखी की शर्त मान ली। अब राखी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुल्हन के कपड़ों में सजधज कर पाकिस्तानी लड़कों से निकाह के लिए तैयार होने की बात कह रही हैं।

राखी सावंत पाकिस्तान पहुंची क्या?

वायरल वीडियो में राखी लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं और दो महिलाएं उन्हें तैयार कर रही हैं। वीडियो में राखी कहती हैं, 'दोस्तों, मैं पाकिस्तान पहुंच चुकी हूं। देखिए, मेरी बहनें मुझे तैयार कर रही हैं। चूड़ा पहनाया जा रहा है। फाइनली, मैं स्वयंवर के लिए रेडी हूं। पाकिस्तान के लड़कों, क्या आप निकाह के लिए तैयार हैं?' फिर वह कैमरामैन को पास बुलाकर अपनी चूड़ियां और मेकअप दिखाती हैं और कहती हैं, 'मैं कैसी लग रही हूं?' इसके बाद राखी चूड़ियां खनखनाते हुए गाती हैं, 'मेरी चूड़ियां तुझे पागल ना बना दें तो कहना', और फिर कहती हैं, 'डोडी खान मैं आ रही हूं, कवी साहब मैं आ रही हूं।'

राखी का दूसरा वीडियो

एक और वीडियो में राखी दुल्हन के जोड़े में कैमरे की ओर चलती हुई नजर आ रही हैं और कह रही हैं, 'मुफ्ती कवी साहब, मैं इस्लामाबाद में हूं, डोडी खान मैं लाहौर आ रही हूं। इस खूबसूरत जोड़ा और मेरे निकाह की तैयारी के लिए पाकिस्तान को धन्यवाद।'

'डोडी या मुफ्ती' राखी सावंत किससे करेंगी  शादी? 

राखी के इस वीडियो ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया है, क्योंकि उन्होंने दोनों का नाम लिया है – डोडी खान और कवी साहब। फैंस अब समझ नहीं पा रहे हैं कि राखी किससे शादी करने पाकिस्तान पहुंची हैं। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि यह वीडियो पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है, लेकिन राखी के फैंस उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!