प्राइम वीडियो ने हॉरर सीरीज खौफ का दिल दहला देने वाला ट्रेलर किया रिलीज

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 11 Apr, 2025 01:25 PM

prime video releases heart wrenching trailer of horror series khauf

भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन प्लेटफार्म, प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी हिंदी ओरिजिनल सीरीज़ ख़ौफ़ का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च किया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत के सबसे पसंदीदा मनोरंजन प्लेटफार्म, प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी हिंदी ओरिजिनल सीरीज़ ख़ौफ़ का रोमांचक ट्रेलर लॉन्च किया। ख़ौफ़ को स्मिता सिंह द्वारा लिखा और बनाया गया है, और इसे संजय रौत्रे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। इस आठ एपिसोड की सस्पेंस हॉरर ड्रामा सीरीज़ का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने किया है। ख़ौफ़ मनोवैज्ञानिक डर और रोंगटे खड़े कर देने वाले सस्पेंस को बेहतरीन ढंग से मिलाकर, दर्शकों को एक डरावनी यात्रा पर ले जाता है, जहां हकीकत और भ्रम के बीच की रेखा धुंधली हो जाती है और अज्ञात साए हर कोने में मंडराते हैं। इस सीरीज़ में मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। ख़ौफ़ का प्रीमियर 18 अप्रैल को प्राइम  वीडियो पर भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से किया जाएगा।

 

मुख्य भूमिका में मोनिका पंवार द्वारा निभाई गई यह सीरीज़ मधु की कहानी पर आधारित है, एक युवा महिला जो अपने अतीत से छुटकारा पाने और नई शुरुआत की उम्मीद में बड़े शहर के एक सामान्य से दिखने वाले हॉस्टल में रहने आती है। लेकिन जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है, यह साफ़ हो जाता है कि उस हॉस्टल की दीवारों के भीतर कोई रहस्यमय और डरावनी ताक़त छुपी हुई है, जिसे नज़रअंदाज़ करना मुश्किल हो जाता है। जो जगह पहले एक सुरक्षित आश्रय लगती थी, वहां का माहौल धीरे-धीरे डर और आशंका से भर जाता है, उसी मंज़िल पर रहने वाली महिलाएं मधु को वहां से चले जाने की चेतावनी देती हैं, हालाँकि, वे खुद किसी अनजाने भय से बंधी हुई हैं और उस हॉस्टल की सीमा से बाहर जाने की हिम्मत नहीं कर पातीं। जैसे-जैसे मधु के अतीत के बुरे सपने हकीकत में बदलने लगते हैं, एक तांत्रिक की एंट्री होती है, जो वादा करता है कि वह उसे इस अंधेरे से छुटकारा दिलाएगा। ट्रेलर इस बात की झलक देता है कि कहानी में एक न थमने वाला मनोवैज्ञानिक और अलौकिक संघर्ष छुपा है, जहाँ ज़िंदा रहने की उम्मीद सिर्फ़ इसी पर टिकी है कि वे उस सच्चाई को उजागर कर सकें, इससे पहले कि वह अंधकार सबको निगल जाए।

 

अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए मोनिका पंवार ने कहा, “मधु का किरदार निभाना मेरे लिए एक दिलचस्प और बेहद गहन अनुभव रहा। इस किरदार ने मुझे कई तरह की भावनाओं और चुनौतियों का सामना करने का मौका दिया। वह एक ऐसा किरदार है जो धीरे-धीरे अपने इर्द-गिर्द की अकथनीय भयावहता का सामना करते हुए खुद को उजागर करता है, उस डर को पर्दे पर उतारना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन बहुत संतोषजनक भी रहा। मैचबॉक्स शॉट्स ने ख़ौफ़ की डरावनी दुनिया को बनाने में अहम भूमिका निभाई है, एक ऐसा माहौल रचा गया है जहां कलाकारों की परफॉर्मेंस वाकई दर्शकों पर गहरा असर छोड़ सके। ख़ौफ़ में जो रहस्यमय वातावरण है, डर से भरपूर विज़ुअल्स हैं और जो पूरी सेटिंग है, सबकुछ दर्शकों को  इस ख़ौफ़नाक दुनिया में खींच लाने के लिए तैयार किया गया है। प्राइम वीडियो के साथ काम करना भी एक शानदार सफ़र रहा है। यह एक ऐसा मंच है जो बेखौफ़ और इमर्सिव स्टोरीटेलिंग को प्रोत्साहित करता है। मैं दर्शकों का 18 अप्रैल को प्रीमियर होने वाले सस्पेंस और आतंक का अनुभव करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ।”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

निर्देशक पंकज कुमार ने कहा, “ख़ौफ़ का निर्देशन मेरे लिए एक गहन और रचनात्मक रूप से संतोषजनक सफर रहा है। यह सीरीज़ केवल एक सस्पेंस हॉरर ड्रामा नहीं है; यह डर, आघात और उन अदृश्य शक्तियों की गहराई में उतरने वाली कहानी है जो हमारी हकीकत को आकार देती हैं”। “हमने कुछ ऐसा बनाना चाहा जो सिर्फ डराए नहीं, बल्कि जब क्रेडिट रोल खत्म हो जाएं, तब भी दर्शकों के मन में रहे। ख़ौफ़ का डर केवल उन चीज़ों में नहीं है जो आप देखते हैं, बल्कि उन भावनाओं में है जो आप महसूस करते हैं खामोशी में, परछाइयों में, और उन बातों में जो कभी कही नहीं जातीं। किसी विज़न को साकार करने के लिए ऐसे प्रोडक्शन पार्टनर्स की ज़रूरत होती है जो न सिर्फ़ आपकी कल्पना को समझते हों, बल्कि उसे और निखारते भी हों, और इस सफर में मैचबॉक्स शॉट्स ने वह भूमिका शानदार तरीके से निभाई है। मैं दर्शकों के लिए खौफ़ की दुनिया में कदम रखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ, जो अप्रैल में प्रीमियर होगा

 

निर्देशक सुर्या बालकृष्णन ने कहा, “ख़ौफ़ एक ऐसी कहानी है जो डर की सच्ची भावना को दर्शाती है — अनजाने का डर, और नियंत्रण खोने का डर। हर फ्रेम, हर आवाज़, हर ख़ामोशी को इस तरह बनाया गया है कि दर्शक मधु की डरावनी यात्रा में पूरी तरह डूब जाएं। मैचबॉक्स शॉट्स की सच्ची कहानी कहने में अडिग आस्था ने हमें ख़ौफ़ को ठीक उसी रूप में बनाने में मदद की जैसी हमने कल्पना की थी — प्राकृतिक, इमर्सिव और पूरी तरह से वास्तविक। हमें प्राइम वीडियो के साथ इस जुनूनी प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलने की बेहद खुशी है। हमें पूरा विश्वास है कि यह सस्पेंस और हॉरर से भरपूर ड्रामा अपनी दिलचस्प कहानी और दमदार परफॉर्मेंस के चलते सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के दर्शकों द्वारा सराहा जाएगा।”

 

अपनी सिहरन पैदा कर देने वाली कहानी के साथ खौफ हॉरर पसंद करने वालों के लिए एक ज़रूर देखने वाली सीरीज़  है। इस सीरीज़ में मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी, और शिल्पा शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल हैं। यह सीरीज एक ऐसे रहस्यमय और डरावने संसार को उजागर करती है, जहाँ डर उस जगह छिपा है जहाँ हम देख भी नहीं सकते। तैयार हो जाइए एक अविस्मरणीय यात्रा के लिए, खौफ का प्रीमियर 18 अप्रैल को केवल प्राइम वीडियो पर हो रहा है। नई जानकारी के लिए जुड़े रहें और एक अनोखे रहस्य से भरे डरावने अनुभव के लिए तैयार रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

166/7

20.0

Chennai Super Kings

104/4

13.0

Chennai Super Kings need 63 runs to win from 7.0 overs

RR 8.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!