Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Mar, 2025 04:22 PM

केल्सी पार्कर इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में प्रेग्नेंट केल्सी पार्कर ने अपने बॉयफ्रेंड विल लिंडसे और बच्चों के साथ केंट में एक फैमिली सफारी डे आउट का आनंद लिया। शुक्रवार को अपने और विल के आने वाले बच्चे के स्वागत से...
लंदन: केल्सी पार्कर इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में प्रेग्नेंट केल्सी पार्कर ने अपने बॉयफ्रेंड विल लिंडसे और बच्चों के साथ केंट में एक फैमिली सफारी डे आउट का आनंद लिया। शुक्रवार को अपने और विल के आने वाले बच्चे के स्वागत से पहले, यह जोड़ा पोर्ट लिम्पने रिजर्व, केंट पहुंचा।इस टूर में केल्सी के बच्चे औरेलिया और बोधी भी शामिल हुए।
आउटिंग के लिए हसीना ने खाकी मिडी-ड्रेस पहनी थी जिसे उन्होंने बीज्वेल्डChunky बूट्स के साथ स्टाइल किया।केल्सी का बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। वह हाथ में हाथ डाले विल के साथ घूम रही थीं।

एक प्यारा पल तब आया जब उनकी बेटी औरेलिया ने अपनी मम्मी के बेबी बंप को छुआ और फिर छोटा बोधी प्यार से झुककर बेबी बंप को किस करता दिखा।

केल्सी ने हाल ही में बताया था कि वह तीसरी बार मां बनने वाली हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि केल्सी पार्कर पहले से ही अपने दिवंगत पति टॉम पार्कर के साथ दो बच्चों - औरेलिया (5) और बोधी (4) की मां हैं। वहीं जनवरी में उन्होंने बताया था कि वह बाॅयफ्रेंड विल लिंडसे के बच्चे की मां बनने वाली हैं।
