Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2024 04:53 PM
देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन इसे लेकर कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। शादियों में ज्यादातर दो ही चीजें लोगों का ध्यान खींचती हैं एक तो फैशन और दूसरा खाना। शादियों में तरह-तरह के खाने देखने को...
मुंबई. देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन इसे लेकर कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। शादियों में ज्यादातर दो ही चीजें लोगों का ध्यान खींचती हैं एक तो फैशन और दूसरा खाना। शादियों में तरह-तरह के खाने देखने को मिलते हैं, जिसके चटकारे लेते लोगों को वीडियो शेयर करते देखा जाता है। इसी बीच किसी ने वेडिंग स्टाल से मिर्ची के हलवे का वीडियो शेयर किया, जिसे देख लोग हैरान रह गए और कमेंट करत तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आमतौर पर शादियों में गाजर का हलवा या मूंग दाल का हलवा देखने को मिलता है, लेकिन इस बार मिर्ची का हलवा देख लोग हैरान रह गए। बाला डगर मलिक नाम से इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें शख्स कह रहा है कि ये देखो मिर्च का हलवा। मैने तो पहली बार देखा है। लंबी और मोटी मिर्च का हलवा। इसके बाद वो वहां खड़े लोगों से पूछता है कि आपने पहले कभी देखा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस हलवे का रंग हरा है, जो बड़ी मिर्च से बना है। इस मिठाई और तीखेपन का अजीब सा मिश्रण लोगों को हैरान कर रहा है, लेकिन यह तेजी से चर्चाओं का हिस्सा बन गया है। कुछ कैटरर्स ने इसे अपने मेनू में भी शामिल किया है। वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।