Edited By Mehak, Updated: 06 May, 2025 01:36 PM

'इंडियन आइडल 12' के विजेता और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार तड़के करीब 3:40 बजे अहमदाबाद में उनका गंभीर सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में उनके साथ कार में सवार उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह भी घायल...
बाॅलीवुड तड़का : 'इंडियन आइडल 12' के विजेता और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार तड़के करीब 3:40 बजे अहमदाबाद में उनका गंभीर सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में उनके साथ कार में सवार उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह भी घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया। बाद में पवनदीप की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
पवनदीप की हालत फिलहाल स्थिर
डॉक्टरों के मुताबिक पवनदीप की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं। आने वाले कुछ दिनों में उनकी सर्जरी की जाएगी। अस्पताल की ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों की टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है।
वायरल हो रही हैं अस्पताल की तस्वीरें, परिवार हुआ परेशान
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर अस्पताल से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए, जिनमें पवनदीप को बेहद नाजुक हालत में अस्पताल के बेड पर देखा जा सकता है। यह दृश्य इंटरनेट पर तेजी से फैल गया, जिसने पवनदीप के परिवार को गहरा आघात पहुंचाया।
बहन ज्योतिदीप की भावुक अपील
इस घटना के बाद पवनदीप की बहन ज्योतिदीप राजन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक भावुक संदेश शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'हमारा परिवार पहले ही बहुत परेशान है। कृपया ऐसे वीडियो और तस्वीरें शेयर न करें। हम सब पवनदीप के ठीक होने की उम्मीद कर रहे हैं। आपकी दुआएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं।

साथी कलाकारों का मिला समर्थन
ज्योतिदीप की इस अपील को पवनदीप के इंडियन आइडल 12 के साथी कलाकारों ने भी समर्थन दिया है। मोहम्मद दानिश, निहाल टौरो और अन्य कलाकारों ने उनकी पोस्ट को रीशेयर करते हुए लोगों से संवेदनशीलता बरतने की अपील की है।
अस्पताल का बयान
फोर्टिस अस्पताल की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया कि, पवनदीप को मल्टीपल फ्रैक्चर हैं। उनका इलाज सर्जरी की प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। वह होश में हैं और डॉक्टरों की टीम निरंतर निगरानी में है।
वायरल वीडियो पर चिंता और चेतावनी
ये हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं है, बल्कि एक कलाकार की निजी जिंदगी का मुश्किल दौर है। ऐसे समय में जब परिवार तनाव और डर में हो, तब सोशल मीडिया पर बिना सोचे-समझे संवेदनशील वीडियो और तस्वीरें वायरल करना न केवल असंवेदनशील, बल्कि अनुचित भी है।
फैंस से अपील
पवनदीप के फैंस से अपील है कि वह उनके लिए दुआ करें, और इस कठिन समय में गोपनीयता और मर्यादा का सम्मान करें। किसी भी इंसान के लिए यह समय हमदर्दी और सहयोग का होता है, न कि वायरल कंटेंट का।