Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 04:15 PM
सोशल मीडिय भारतीयों के जुगाड़ के ढेरों वीडियोज से भरा पड़ा हैय़ जुगाड़ ऐसी चीज है, जो हमारे मामुकिन कामों को भी मुमकिन बना देता है और मुश्किल कामों को आसान कर देता है फिर चाहे वो घर में किया गया जुगाड़ हो या फिर घर के बाहर। इंटरनेट पर आए दिन ऐसे बहुत...
मुंबई:सोशल मीडिय भारतीयों के जुगाड़ के ढेरों वीडियोज से भरा पड़ा हैय़ जुगाड़ ऐसी चीज है, जो हमारे मामुकिन कामों को भी मुमकिन बना देता है और मुश्किल कामों को आसान कर देता है फिर चाहे वो घर में किया गया जुगाड़ हो या फिर घर के बाहर। इंटरनेट पर आए दिन ऐसे बहुत से जुगाड़ वायरल होते रहते हैं अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए। इस वीडियो में एक महिला को घर में रोटी बनाते हुए दिखाया गया है और वो एक बार में एक नहीं बल्कि कई रोटियां एकसाथ बना रही है।
वायरल हो रहे वीडियो आप देख सकते हैं कि महिला किचन में खड़ी रोटियां बना रही हैं। पहले वो आटे को किचन में बने शेल्फ पर काफी बड़े आकार में फैलाती है। फिर वो एक गोल बर्तन लेकर उसी फैलाए हुए आटे में से रोटियों के आकारा काटकर उन्हे अलग करती हैं। सामने गैस जल रही है और उसपर दो तवे चढ़े हैं।आप देख सकते हैं कि महिला एकसाथ 4 रोटियां का आकार बना रही है। मतलब वो एक-साथ 5 रोटियां बना लेती है और फिर दोनों तवे पर एक-एक रोटी डाल देती है और मोबाइल से बात करने लग जाती है। तो देखा आप महिला अपने इस जुगाड़ से अपनी मेहनत को भी कम कर रही है और अपना समय भी बचा रही है।