बहू हमारी रजनीकांत...ससुराल में एकसाथ ढेर सारी रोटियां बनाने के लिए 'पापा की परी' का  गजब जुगाड़

Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jan, 2025 04:15 PM

papa ki pari did amazing jugaad to make lots of rotis in sasural

सोशल मीडिय भारतीयों के जुगाड़ के ढेरों वीडियोज से भरा पड़ा हैय़ जुगाड़ ऐसी चीज है, जो हमारे मामुकिन कामों को भी मुमकिन बना देता है और मुश्किल कामों को आसान कर देता है फिर चाहे वो घर में किया गया जुगाड़ हो या फिर घर के बाहर। इंटरनेट पर आए दिन ऐसे बहुत...

मुंबई:सोशल मीडिय भारतीयों के जुगाड़ के ढेरों वीडियोज से भरा पड़ा हैय़ जुगाड़ ऐसी चीज है, जो हमारे मामुकिन कामों को भी मुमकिन बना देता है और मुश्किल कामों को आसान कर देता है फिर चाहे वो घर में किया गया जुगाड़ हो या फिर घर के बाहर। इंटरनेट पर आए दिन ऐसे बहुत से जुगाड़ वायरल होते रहते हैं अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए। इस वीडियो में एक महिला को घर में रोटी बनाते हुए दिखाया गया है और वो एक बार में एक नहीं बल्कि कई रोटियां एकसाथ बना रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hetal’s Art (@_hetals_art_)

वायरल हो रहे वीडियो आप देख सकते हैं कि महिला किचन में खड़ी रोटियां बना रही हैं। पहले वो आटे को किचन में बने शेल्फ पर काफी बड़े आकार में फैलाती है। फिर वो एक गोल बर्तन लेकर उसी फैलाए हुए आटे में से रोटियों के आकारा काटकर उन्हे अलग करती हैं। सामने गैस जल रही है और उसपर दो तवे चढ़े हैं।आप देख सकते हैं कि महिला एकसाथ 4 रोटियां का आकार बना रही है। मतलब वो एक-साथ 5 रोटियां बना लेती है और फिर दोनों तवे पर एक-एक रोटी डाल देती है और मोबाइल से बात करने लग जाती है। तो देखा आप महिला अपने इस जुगाड़ से अपनी मेहनत को भी कम कर रही है और अपना समय भी बचा रही है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!