Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Nov, 2024 12:10 PM
इस बदलते युग में जितनी आसानी से जल्दी रिश्ते बनते हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं। ऐसे में अघर आज कल के रिश्तों को अगर इंस्टेंट न्यूडल्स बोला जाए तो कुछ गलत नहीं हैं। जहां कुछ रिश्ते एक-दूसरे की बेवफाही से टूटे हैं। वहीं कुछ कपल्स आपसी सलाह के...
मुंबई: इस बदलते युग में जितनी आसानी से जल्दी रिश्ते बनते हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं। ऐसे में अघर आज कल के रिश्तों को अगर इंस्टेंट न्यूडल्स बोला जाए तो कुछ गलत नहीं हैं। जहां कुछ रिश्ते एक-दूसरे की बेवफाही से टूटे हैं। वहीं कुछ कपल्स आपसी सलाह के साथ अपनी राहें अलग करते हैं। बीते कई समय से बाॅलीवुड में तो तलाक की गिनती बढ़ गई है।
हाल ही में धनुष ऐश्वर्या का तलाक हुआ। वहीं एआर रहमान ने भी पत्नी सायरा बानो से अपनी राहें अलग की। अब इस लिस्ट में टीवी की दुनिया के एक्टर का नाम जुड़ गया है। ये और कोई नहीं बल्कि पांड्या स्टोर फेम अक्षय खरोड़िया है।
जी हां, अक्षय खरोड़िया भी पत्नी दिव्या पुनेथा से अलग हो रहे हैं।अक्षय खरोदिया और दिव्या पुनेथा ने शादी के 3 साल बाद अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। एक्टर ने पत्नी संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर तलाक की घोषणा की।एक्टर ने पोस्ट में लिखा- 'यह हम दोनों के लिए एक इनक्रेडिबली मुश्किल फैसला रहा है। दिव्या मेरे लाइफ का एक हिस्सा रही है और हमने जो प्यार, हंसी और यादें शेयर की हैं, वे हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी। साथ में, हमें सबसे बड़ा उपहार मिला हमारी बेटी, रूही जो हमेशा हमारी दुनिया का सेंटर रहेगी।'
बता दें साल 2022 में अक्षय और दिव्या ने अपनी जिंदगी में बेटी रुही का स्वागत किया था और अब अपनी बेटी के बारे में बात की और कहा- 'जैसा कि हम यह कदम उठा रहे हैं तो रूही के प्रति हमारी कमिटमेंट अटूट बनी हुई है। उसे हमेशा अपने माता-पिता दोनों का प्यार, केयर और सपोर्ट मिलेगा और हम उसकी भलाई के लिए प्यार और सम्मान के साथ को-पेरेंट बने रहेंगे।'
अक्षय की पत्नी पेशे से एक डॉक्टर हैं और दोनों की लव मैरिज हुई थी। पंड्या स्टोर के बाद एक्टर सीरियल सुहागन में नजर आए जिसने इसी साल टीवी की दुनिया को अलविदा कहा था।