Edited By suman prajapati, Updated: 25 Sep, 2024 09:56 AM
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है। जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी और प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती वी.शांताराम की बेटी मधुरा जसराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 25 सितंबर को तड़के घर पर उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो...
मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दुखद खबर सामने आई है। जाने माने शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की पत्नी और प्रसिद्ध फिल्मी हस्ती वी.शांताराम की बेटी मधुरा जसराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 25 सितंबर को तड़के घर पर उम्र संबंधी बीमारी के कारण निधन हो गया।
उनका पार्थिव शरीर उनके घर शिव-करण बिल्डिंग, फिशरीज यूनिवर्सिटी रोड, यारी रोड, अंधेरी (पश्चिम) से दोपहर 3:30-4 बजे के बीच रवाना होगा और अंतिम संस्कार बुधवार 25 सितंबर को शाम 4-4:30 बजे के बीच ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
एक लेखक, फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर के तौर पर सक्रिय मधुरा ने अपने पति को श्रद्धांजलि के लिए साल 2009 में 'संगीत मार्तंड पंडित जसराज' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने अपने पिता वी. शांताराम की जीवनी और कई अन्य उपन्यास भी लिखे थे।
बता दें, मधुरा जसराज से पहले अगस्त 2020 में पंडित जसराज का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। वो 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे। जसराज एक शास्त्रीय गायक थे जिन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। जसराज और मधुरा पंडित की बेटी दुर्गा एक म्यूजिशियन और एक्ट्रेस हैं। वहीं उनका बेटा शारंग देव म्यूजिक डायरेक्टर हैं।