नीली-काली या सफेद-गोल्डन...कोई बता सकता है इस ड्रेस का रंग,9 साल पहले छिड़ी थी बहस, आज भी नहीं सुलझी इसकी गुत्थी

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Oct, 2024 03:52 PM

optical illusion dress that broke the internet in 2015

जब से सोशल मीडिया आया है तब से लोगों ने घर बैठे दुनिया के दर्शन कर लिए हैं। रोजाना लाखों रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। अब 9 साल पुराने एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फिर सनसनी मचा दी है। इस पोस्ट पर सोशल...

मुंबई: जब से सोशल मीडिया आया है तब से लोगों ने घर बैठे दुनिया के दर्शन कर लिए हैं। रोजाना लाखों रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। अब 9 साल पुराने एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फिर सनसनी मचा दी है। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स में एक बार फिर बहस छिड़ गई है। पोस्ट में एक ऐसी ड्रेस वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद किसी का भी सिर घूम सकता है। 

दरअसल, 9 साल पहले सोशल मीडिया पर वायरल यह ड्रेस दो रंग में दिखाई दे रही थी जिसे देखकर किसी का भी माथा चकरा गया था। यह ड्रेस ब्लैक एंड ब्लू और गोल्ड एंड व्हाइट अलग-अलगे रंगों में दिख रही है।साधारण दिखने वाली इस ड्रेस ने सोशल मीडिया पर तूफान ला रखा है। यूजर्स में इस ड्रेस का असली कलर बताने पर खूब बहस हुई थी, जो आज फिर से शुरू हो गई।

PunjabKesari

 

 

बता दें कि, इस चौंकाने वाली ड्रेस की फोटो को सेशेलिया ब्लीसडेल नामक महिला ने अपनी बेटी की शादी के दौरान एक ब्लॉग में शेयर की थी।जब उसने इस ड्रेस को फोटो अपनी बेटी को भेजा तो उसने कहा, मां तुम यह सफेद-गोल्डन ड्रेस पहनोगी तो मां जवाब दिया नहीं बेटी यह नीली और काली है। बेटी चौंक गई और उसने अपने पार्टनर को दिखाया तो उसने इसे नीली-काली बताया। अब मामला यह है कि एक ही ड्रेस लोगों को अलग-अलग ऑप्टिक इल्यूजन की वजह से दिख रही है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!