Edited By Shivani Soni, Updated: 29 Jul, 2024 01:08 PM
बॉलीवुड एक्टर Sanjay Dutt आज 65 साल के हो चुके हैं। वह पर्दे पर लगभग 40 साल तक नजर आ रहे है मगर उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। आज एक्टर संजय दत्त 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर Sanjay Dutt आज 65 साल के हो चुके हैं। वह पर्दे पर लगभग 40 साल तक नजर आ रहे है मगर उनकी फिटनेस को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। आज एक्टर संजय दत्त 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस बीच उनकी वाइफ मान्यता दत्त ने भी विश किया और इसके अलावा अभिनेता की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने भी पापा को खास अंदाज में बर्थडे विश दी है।
बता दें, मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर पति के लिए स्पेशल बर्थडे पोस्ट का एक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में उन्होंने अभिनेता के साथ खास पलो की तस्वीरों के साझा की है और लिखा है- "मेरे जीवन साथी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई। मेरे सबसे मजबूत और जीवन समर्थन प्रणाली से भरपूर। आपका आंतरिक प्रकाश सभी बाधाओं को पार कर जाता है, किसी भी कठिनाइयों और चुनौतियों पर काबू पा लेता है। आपके पास है निःस्वार्थ और बिना शर्त प्यार करने की क्षमता, इसे ऐसे ही बनाए रखें। और इस बीच बेटी त्रिशाला दत्त ने भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें संजय डीजे बने हुए गए और कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आई लव यू पॉप्स हैप्पी बर्थडे।" वैसे बेटी त्रिशला और मान्यता दत्त के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।
<
संजय दत्त की वर्क फ्रंट के बारे बात करें तो वह जल्द अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत के साथ एक्शन-कॉमेडी सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे। इसके अलावा बाप, द गुड महाराजा, मुन्ना भाई 3, घुड़चढ़ी और मास्टर-ब्लास्टर में नजर आएंगे। इन फिल्मों में से कुछ इसी साल पर्दे पर रिलीज होगी। तो वहीं कुछ साल 2025 में रिलीज होने वाली हैं।