हाथों में  3-3 सोने की घड़ियां, पॉकेट में दर्जन भर सोने की पेन.. यात्रा करते बुजुर्ग को देख चक्कराया लोगों का सिर

Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 02:50 PM

old man wears 6 gold watches carries dozen gold pens in pocket

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में  बुजुर्ग दोनों कलाई में तीन-तीन घड़ी और सभी गोल्डन चेन वाली और जेब में गोल्डेन ढक्कन वाली आठ कलम, सिर पर लाल रंग की  गोल्डन कलर की डिजाइन वाली पगड़ी पहने नजर आ रहा है।

मुंबई: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में  बुजुर्ग दोनों कलाई में तीन-तीन घड़ी और सभी गोल्डन चेन वाली और जेब में गोल्डेन ढक्कन वाली आठ कलम, सिर पर लाल रंग की  गोल्डन कलर की डिजाइन वाली पगड़ी पहने नजर आ रहा है। 

PunjabKesari

बस में सफर करते इस बुजुर्ग शख्स को देखकर हर कोई हैरत से भर उठा है। वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड की किसी पुरानी फिल्म के गीत-संगीत का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, बुजुर्ग शख्स के मोबाइल फोन कवर में उनकी पासपोर्ट साइज तस्वीर के साथ कई कार्ड्स भी दिख रहे हैं. चंद सेकेंड के इस वीडियो के कैप्शन में 'इन अंकल का समय ही बुरा चल रहा होगा तो यह अंकल अपने समय को ही साथ लेते चल रहे हैं' लिखा हुआ है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aarti Singh (@aarti_singh_1010)

वीडियो के कमेंट सेक्शन में सैकड़ों लोगों ने अलग-अलग तरह की राय पोस्ट की है। व्यूअर्स के मुताबिक, यह बुजुर्ग दिल्ली में डीटीसी की बसों और मेट्रो में आए दिन दिखाई दे जाते हैं। ज्यादातर कमेंट में उनके अमीर और गरीब होने को लेकर कंफ्यूजन दिख रहा है। कुछ यूजर्स ने उन्हें घूम-घूमकर घड़ी और कलम बेचने वाला बताया है। कई यूजर्स का कहना है कि यह शौकीन बुजुर्ग करोड़पति कारोबारी हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!