एनआरआई महिला ने इस पंजाबी सिंगर पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, मामला दर्ज

Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2024 04:52 PM

nri woman accuses punjabi singer jujhar rai singh of rape

पॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी सिंगर राय सिंह जुझार पर एक कैनेडियन महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी मुलाकात गायक राय जुझार से 2006 में हुई थी और जुझार ने उसे झांसे में लेकर लाखों रुपये...

मुंबई. पॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर पंजाबी सिंगर राय सिंह जुझार पर एक कैनेडियन महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसकी मुलाकात गायक राय जुझार से 2006 में हुई थी और जुझार ने उसे झांसे में लेकर लाखों रुपये ऐंठे। इसके अलावा, राय जुझार ने उसके साथ बदसलूकी भी की।

महिला की शिकायत के आधार पर शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने गायक राय जुझार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बता दें, इससे पहले भी राय जुझार कई बार विवादों में घिर चुके हैं। साल 2018 में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरे कॉल मिले थे। उन्होंने बताया था कि एक रिकॉर्डिंग के दौरान उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया था, जिसमें उन्हें अनुचित गाने बनाने के कारण जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में राय जुझार ने खरड़ शहर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!